लोडिंग वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत -कुंडम थाना क्षेत्र में हुई घटना, आरोपी चालक फरार 

Elderly death due to collision of loading vehicle - incident in Kundam police station area
लोडिंग वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत -कुंडम थाना क्षेत्र में हुई घटना, आरोपी चालक फरार 
लोडिंग वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत -कुंडम थाना क्षेत्र में हुई घटना, आरोपी चालक फरार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम थाना क्षेत्र में ग्राम झिरमिला के पास  जंगल की ओर से पैदल घर लौट रहे एक 63 वर्षीय वृद्ध को लोडिंग वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए कुंडम अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार ग्राम झिरमिला में हुए हादसे की सूचना पर कुंडम अस्पताल पहुँची पुलिस को शिवप्रसाद गड़ारी ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे के करीब उसके पिता दयाराम गड़ारी जंगल की ओर से पैदल घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में नरेश गड़ारी के घर के पास पीछे से आ रहे  लोडिंग  वाहन क्रमांक यूपी 77 ए एन 2176 के चालक ने तेज गति लापरवाही से वाहन चलाते हुये उसके पिता को टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें एक निजी वाहन से कुंडम अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके से फरार हुए वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार माँ-बेटे घायल
बरगी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सुकरी के पास बेलगाम भागते ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार माँ-बेटे व एक बालक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार लखनादौन सिवनी निवासी राजा मसराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी माँ सिज्जो बाई व बेटे राजीव को लेकर मेहमानी में बरगी आया हुआ था। वहाँ से अपनी बाइक लेकर पेट्रोल भराने जा रहा था। रास्ते में ट्रक  क्रमांक एमएच 22 ए एन 2387 के चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से तीनों बाइक से गिरकर घायल हो गये। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।  
 

Created On :   3 Dec 2020 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story