विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 30 जनवरी को होगा मतदान 

Election campaign on five seats of Legislative Council stopped, voting will be held on January 30
विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 30 जनवरी को होगा मतदान 
तीन शिक्षक और दो स्नातक विधान परिषद की पांच सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 30 जनवरी को होगा मतदान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार का शोर थम किया। इन पांचों सीटों पर 30 जनवरी को वोटिंग होगी। जबकि चुनाव नतीजे 2 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। विधान परिषद की नाशिक स्नातक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे और शिवसेना समर्थित उम्मीदवार शुभांगी पाटील के बीच काटे की टक्कर है। शुभांगी को महाविकास आघाड़ी ने समर्थन दिया है। दूसरी ओर सत्यजीत को समर्थन देने को लेकर भाजपा ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। मगर अहमदनगर के भाजपा सांसद सुजय विखे पाटील ने सत्यजीत को समर्थन देने के संकेत दिए हैं। अमरावती स्नातक सीट पर भाजपा उम्मीदवार रणजीत पाटील और कांग्रेस उम्मीदवार धीरज लिंगाडे के बीच मुकाबला है। नागपुर शिक्षक सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार नागो गाणार और कांग्रेस समर्थित सुधाकर अडबोले के बीच लड़ाई है। नागपुर सीट पर राकांपा के बागी सतीश इटकेलवार और शिक्षक भारती के राजेंद्र झाडे भी चुनाव में उतरे हैं। औरंगाबाद शिक्षक सीट पर राकांपा उम्मीदवार विक्रम काले और भाजपा प्रत्याशी किरण पाटील के बीच मुकाबला है। वहीं औरंगाबाद सीट पर राकांपा के बागी प्रदीप सोलुंके भी मैदान में हैं। कोंकण शिक्षक सीट पर शेकाप के प्रत्याशी बालाराम पाटील और भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे के बीच चुनावी लड़ाई है।
 

Created On :   29 Jan 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story