तुकडोजी यूनिवर्सिटी में स्नातक सीटों के लिए रविवार को होंगे चुनाव

Election for Graduate seats at Rashtrasant Tukadoji Maharaj University of Nagpur
तुकडोजी यूनिवर्सिटी में स्नातक सीटों के लिए रविवार को होंगे चुनाव
तुकडोजी यूनिवर्सिटी में स्नातक सीटों के लिए रविवार को होंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में सीनेट की 10 स्नातक सीटों के लिए रविवार को चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार देर रात तक नागपुर विश्वविद्यालय के प्रशासकीय परिसर में तैयारियां चलीं। पिछले चुनावों में बैलेट पेपर गायब हो जाने के कलंक से बचने के लिए विवि ने इस बार सभी केंद्र प्रमुखों को हिदायत दी है। विवि ने निर्देश दिए हैं कि मतदाता मतपेटी में ही बैलेट डालें, यह सुनिश्चित करना केंद्र प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी।  रविवार को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए मतदाताओं को पहचान-पत्र, आधार कार्ड या छायाचित्र वाला कोई भी पहचान पत्र लेकर ही केंद्र पर पहुंचना होगा।

17 हजार 340 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों का भाग्य तय
इस बार के चुनावों में कुल 17 हजार 340 मतदाता होंगे। नागपुर, भंडारा, गोंदिया, वर्धा, जलगांव जैसे जिलों में 78 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस बार स्नातक चुनावों के लिए 37 उम्मीदवार मैदान में होंगे। अंतिम सूची के अनुसार ओपन से 17, अनुसूचित जाति से 5, अनुसूचित जनजाति से 4, भटक्या-विमुक्त जाति-3 ओर ओबीसी से 5 और महिला प्रवर्ग से 3 उम्मीदवार मैदान में होंगे।  

दिख रहे हैं नए समीकरण
इस बार के सीनेट चुनावों में विश्वविद्यालय में नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं। अधिकांश संगठनों ने चुनाव के लिए गठबंधन का मार्ग अपनाया है। अकेले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छोड़ दें तो शेष बड़े संगठनों ने गठबंधन की राह पकड़ी है। इस बार यंग टीचर्स, विद्यार्थी संग्राम परिषद, पदवीधर महासंघ और सेकुलर पैनल ने एक साथ मिल कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। जबकि बीते दिनों हुए प्राचार्य, मैनेजमेंट प्रतिनिधि व अन्य सीटों की चुनाव पर ये संगठन एक दूसरे के खिलाफ लड़े थे। इधर, नागपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन और शिक्षक भारती संगठन ने एक साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वहीं विवि में सक्रिय विविध बहुजन संगठनों ने भी चुनाव के लिए एकजुटता दिखाई है। सभी संगठन पैनल वोटिंग पर जोर देते नजर आ रहे हैं।

 

Created On :   3 Feb 2018 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story