नागपुर यूनिवर्सिटी में हुए 11 बोर्ड अध्यक्षों के चुनाव, शिक्षण मंच का रहा दबदबा

election in rashtrasant tukdoji maharaj university of nagpur
नागपुर यूनिवर्सिटी में हुए 11 बोर्ड अध्यक्षों के चुनाव, शिक्षण मंच का रहा दबदबा
नागपुर यूनिवर्सिटी में हुए 11 बोर्ड अध्यक्षों के चुनाव, शिक्षण मंच का रहा दबदबा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को 11 बोर्ड ऑफ स्टडीज पर अध्यक्ष पद के चुनाव हुए। इसमें पुरी तरह भाजपा प्रणित शिक्षण मंच का दबदबा रहा। अधिकांश विजयी उम्मीदवार शिक्षण मंच से ही ताल्लूक रखते है। सोमवार को हुए चुनाव में फिजिक्स में डॉ. पुरुषोत्तम अर्जुनवाडकर, कॉस्मेटिक टेक्नोलॉजी में डॉ.दीपक वसुले, इंग्लिश में डॉ.उर्मिला डबीर, मराठी में डॉ.राधा वडीखाए, बॉटनी में डॉ.तडीकमल्ला श्रीनिवासु, बायोकेमेस्ट्री में डॉ.विरेंद्र मेश्राम, कॉमर्स में डॉ.राजीव आष्टीकर, हिंदी में डॉ.प्रमोद शर्मा, संस्कृत में डॉ.सुचिता दलाल, सोशल वर्क में डॉ.विजय शिंगणापुरे और होम इकोनॉमिक्स में डॉ.शुभांगी डांगे अध्यक्ष के रूप में चुने गए है।

संभावना अनुरुप ही सोमवार के चुनावी नतीजे पुरी तरह शिक्षण मंच के पक्ष में रहे।  बोर्ड ऑफ स्टडीज के गठन पर नजर डालें, तो यहां सिर्फ तीन उम्मीदवार ही चुनाव के जरिए पहुंचे हैं, शेष 6 नामांकित सदस्य हैं, जिन पर शिक्षण मंच का स्टैंप लगा है। यूनिवर्सिटी कुलगुरु अपने 72 बोर्ड आॅफ स्टडीज में से 55 पर नामांकित सदस्यों की नियुक्तियां कर चुके हैं। यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ स्टडीज में से प्रत्येक में 10 में से 3 सदस्य सीधे चुनाव के माध्यम से चुन कर जा चुके हैं। शेष का नामांकन कुलगुरु को करना था। कुलगुरु के नामांकन पूरा करन लेने के बाद बोर्ड का चुनाव कराया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में सक्रीय लोगों के अनुसार कुलगुरु ने नामांकन प्रक्रिया में केवल शिक्षण मंच को तरजीह दी है।

Created On :   2 July 2018 6:49 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story