पुराने आरक्षण से चुनाव जनता के साथ बड़ा धोखा- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Election is a big betrayal with the public by old reservation- former Chief Minister Kamal Nath
पुराने आरक्षण से चुनाव जनता के साथ बड़ा धोखा- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
पंचायत चुनाव से डर रही भाजपा, लगाए गंभीर आरोप पुराने आरक्षण से चुनाव जनता के साथ बड़ा धोखा- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव से डर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आज की परिस्थिति, परिसीमन और आरक्षण के अनुसार होने चाहिए। बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री नाथ ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा में डर है। मतदाताओं से भाजपा डरी हुई है, इसलिए आरक्षण कराने से बच रही है। डर के कारण ही वर्तमान परिसीमन के आधार पर आरक्षण नहीं कराए जा रहे। श्री नाथ कहा हम शुरू से ही चुनाव कराने के पक्ष में हैं किन्तु नियमों के आधार पर, लेकिन भाजपा पंचायती राज्य के नियमों को भी दरकिनार कर रही है। पंचायत चुनाव के पहले आरक्षण कराना अनिवार्य है तो फिर क्यों आरक्षण नहीं कराए जा रहे हैं। भाजपा आरक्षण नहीं कराकर प्रदेश के मतदाताओं के साथ धोखा कर रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार दोपहर को हेलिकाप्टर से छिंदवाड़ा पहुंचे। जबकि सांसद नकुलनाथ का नागपुर से बाय रोड आगमन हुआ। चार दिनी प्रवास पर आए दोनों नेताओं का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।  
विधायकों के साथ पंचायत चुनाव पर किया मंथन:
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने बुधवार देर शाम विधायकों व प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कमलनाथ ने जिले में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करते हुए प्रदेश में जिले को नंबर वन पर रखने का लक्ष्य दिया। वहीं पंचायत चुनाव की तैयारियों पर मंथन करते हुए उन्होंने सभी को एकजुटता के साथ पूरी ताकत से चुनाव लडऩे व पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक अपने लोगों की विजय सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विधायक सुनील उइके, नीलेश उइके, सुजीत चौधरी, विजय चौरे और कमलेश शाह, अमित सक्सेना और सीताराम उइके उपस्थित रहे।
मडक़ासुर और पटपड़ा में सभाएं आज:
पूर्व सीएम कमलनाथ 16 दिसंबर को बालाघाट जिले के ग्राम किरनापुर में पूर्व मंत्री स्व. लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 12 बजे बिछुआ के ग्राम मडक़ासुर एवं दोपहर 1 बजे उमरेठ के ग्राम पटपड़ा में सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान सांसद नकुलनाथ भी उपस्थित रहेंगे। दोनों नेता शाम 6 बजे राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Created On :   15 Dec 2021 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story