- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सहकारी संस्थाओं का चुनाव 31 दिसंबर...
सहकारी संस्थाओं का चुनाव 31 दिसंबर तक टला
By - Bhaskar Hindi |28 Sept 2020 3:49 PM IST
सहकारी संस्थाओं का चुनाव 31 दिसंबर तक टला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी का संकट बरकरार होने के कारण राज्य में सभी सहकारी संस्थाओं का चुनाव 31 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इसके अनुसार सरकार ने कोरोना संकट के चलते राज्य में सहकारी संस्थाओं का चुनाव 30 सितंबर तक टालने का फैसला किया था लेकिन सरकार का कहना है कि कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में चुनाव कराना उचित नहीं होगा। इसलिए सरकार ने सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 31 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है।
Created On :   28 Sept 2020 9:19 PM IST
Next Story