- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Election - Samajwadi Party will fight with candidates on 40 seats
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस-राकांपा गठबंधन बाहर हुई समाजवादी पार्टी, 40 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी कांग्रेस-राकांपा गठबंधन से बाहर हो गई है। प्रदेश सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कांग्रेस से एक बार फिर हमें धोखा मिला है। कांग्रेस में कोई निर्णय लेने वाला नेता ही नहीं है। शुरूआत में कांग्रेस-राकांपा महाआघाडी में सपा ने शामिल होने की सहमति दी थी, लेकिन मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने उनसे कहा कि महाआघाडी में सपा को शामिल करने के बारे में पार्टी हाईकमान कुछ बोल नहीं रहा है। इससे नाराज होकर आजमी ने अकेले दम पर विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया। गौरतलब है सन 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने अंतिम समय में समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया था। जिससे पार्टी अपने उम्मीदवारों को एबी फार्म नहीं दे सकी थी। इससे बहुत ही कम सीटों पर सपा उम्मीदवार खड़े हो पाए थे। इस लिए इल बार सपा सावधान हो गई है। इसके पहले कांग्रेस सपा को तीन सीटे देने के लिए तैयार हुई थी। मंगलवार को आजमी ने गठबंधन से बाहर निकलने का एलान कर दिया। मंगलवार को आजमी ने शिवाजी मानखुद विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस-राकांपा का भाजपा-शिवसेना से गुप्त समझौताः आजमी
आजमी ने कहा कि 40 से ज्यादा सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार उतारेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारे साथ फिर गद्दारी की है। आजमी ने आरोप लगाया कि दरअसल कांग्रेस के लोग भाजपा-शिवसेना के लिए काम कर रहे हैं। ये चाहते हैं कि महाराष्ट्र में फिर से फिरकापरस्त शक्तियां को सत्ता मिले।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: SP से राज्यसभा सांसद रहे नीरज शेखर BJP में शामिल, पूर्व पीएम चंद्रशेखर के हैं बेटे
दैनिक भास्कर हिंदी: देवरिया जेलकांड: अतीक अहमद के ठिकानों CBI का छापा, खंगाला जा रहा है कोना-कोना
दैनिक भास्कर हिंदी: अब कोई गठबंधन नहीं ! सभी चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा- मायावती
दैनिक भास्कर हिंदी: आजम खान पर फिर लगा 48 घंटे का बैन, अधिकारियों को दी थी धमकी
दैनिक भास्कर हिंदी: पूनम सिन्हा सपा में शामिल, लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में