- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र : लोकसभा उपचुनाव की दो...
महाराष्ट्र : लोकसभा उपचुनाव की दो सीटों के लिए 25 जून को होगा मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में लोकसभा उपचुनाव की दो सीटों के लिए जारी दंगल के बीच चुनाव आयोग ने गुरुवार को विधान परिषद की दो शिक्षक एवं 2 स्नातक निर्वाचन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। इन चार सदस्यों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इसके लिए मतदान 25 जून को होगा।
जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें नासिक डिवीजन (शिक्षक) से प्रोफेसर डॉक्टर प्रशांत अपूर्व हीरे, मुंबई शिक्षक निर्वाचन से कपिल हरीशचंद्र पाटील, मुंबई स्नातक निर्वाचन से डॉ दीपक रामचंद्र सावंत और वसंत निरंजन डावखरे की कोंकण डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट शामिल है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 31 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 7 जून नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख और 8 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 11 जून नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख होगी। इसके बाद 25 जून को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान और 28 जून को मतगणना होगी।
Created On :   24 May 2018 8:18 PM IST