लावारिस बैग में इलेक्ट्रिक तार, रेल यात्रियों मेें हड़कंप

Electric wires in unclaimed bags, stir in railway passengers
लावारिस बैग में इलेक्ट्रिक तार, रेल यात्रियों मेें हड़कंप
लावारिस बैग में इलेक्ट्रिक तार, रेल यात्रियों मेें हड़कंप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 6 दिसंबर को देखते हुए रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट है। शनिवार की सुबह स्टेशन परिसर में बम निरोधक दस्ता गश्त लगा रही थी। इस बीच प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी ट्रेन नंबर 02621 तमिलनाडु-नई दिल्ली विशेष ट्रेन के एस-3 में एक लावारिस बैग होने की जानकारी मिली।  बैग से इलेक्ट्रिक तार नजर आ रहे थे। इस कारण यात्री दहशत में आ गए। श्वान पथक दल पहुंचा। बैग की जांच कर श्वान ने ‘सकारात्मक’ संकेत दिया तो हड़कंप मच गया। तुरंत बीडीडीएस को जानकारी दी गई। विशेष प्रक्रिया के माध्यम से बैग को स्टेशन के बाहर निकाला गया। जांच करने पर इसमें कोई विस्फोटक चीज नहीं पाई गई। दल ने राहत की सांस ली। जीआरपी के अनुसार,  इलेक्ट्रिक वायरिंग से लिपटे शॉकेट के कारण श्वान ने सकारात्मक संकेत दिया। कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक मुबारक शेख, राहुल गवई, ऋषिकांत राखुंडे, लीना आष्टनकर, राहुल सेलोटे, सौरभ यादव ने की है।


 

Created On :   6 Dec 2020 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story