उपभोक्ताओं पर 160 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया

Electricity bill outstanding of more than 160 crores on consumers
उपभोक्ताओं पर 160 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया
योजना का मिलेगा लाभ उपभोक्ताओं पर 160 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 31 दिसंबर 2021 के पहले जिनकी बिजली स्थायी रूप से काट दी गई है, उनके लिए महावितरण ने विलासराव देशमुख अभय योजना लाई है। योजना में शामिल उपभोक्ता का विलंब शुल्क व ब्याज पूरी तरह माफ हो जाएगा। नागपुर परिमंडल में  121461 उपभोक्ताओं पर 160 करोड़  36 लाख 80 हजार रुपए का बिल बकाया है। 31 मार्च 2022 तक इस योजना में केवल 254 उपभोक्ता ही शामिल हो सके हैं। 

31 अगस्त तक है योजना
आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे महावितरण ने बकाया बिल की वसूली के लिए अभय योजना लाई। इस योजना के तहत बकाएदार उपभोक्ताआें को विलंब शुल्क व ब्याज में पूरी तरह माफी मिलने के साथ ही एकमुश्त बिल भरने पर 5-10 फीसदी बिल में राहत दी जाएगी। 6 किश्तों में बिल भरने पर केवल विलंब शुल्क व ब्याज माफ होगा। नागपुर परिमंडल (नागपुर व वर्धा जिला) की बात करें, तो 121461 उपभोक्ताआें पर  160 करोड़ 36 लाख 80 हजार रुपए का बिल बकाया है। 31 अगस्त 2022 तक योजना में शामिल हो सकते हैं।

152 आवेदनों पर प्रक्रिया चल रही है 
जिनकी लाइन स्थायी रूप से काटी गई है, ऐसे 152 उपभोक्ताआें के आवेदनों पर प्रक्रिया चल रही है। वितरण केंद्र पहुंचने पर वहां से कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन करने में मदद कर रहे हैं। 28 आवेदन अपात्र हो गए हैं। जिन उपभोक्ताआें के बिल संबंधी मामले कोर्ट में प्रलंबित है, उन्हें  अभय योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

Created On :   5 April 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story