दो लाख तक का बिजली बिल कैश भरा जा सकेगा

Electricity bill up to two lakhs can be filled in cash
दो लाख तक का बिजली बिल कैश भरा जा सकेगा
फरमान वापस लिया दो लाख तक का बिजली बिल कैश भरा जा सकेगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण ने 5 हजार से ज्यादा का बिल कैश (नकद) में नहीं लेने का फरमान वापस लिया है। पहले 5 हजार से ज्यादा के बिल का भुगतान चेक या आरटीजीएस के माध्यम से करने को कहा था। कोरोनाकाल में हजाराें उपभोक्ताओं पर हजारों-लाखों रुपए का बिल बकाया है और इस फरमान से बिल कलेक्शन प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। महावितरण कैशलेस प्रक्रिया को बढ़ावा दे रहा है। ऑनलाइन व्यवहार ज्यादा से ज्यादा हो, इस पर जोर है। महावितरण ने कैशलेस व ऑनलाइन व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 हजार से ज्यादा का बिल कैश में नहीं लेने का फरमान जारी किया था। अब महावितरण ने अपने फैसले में सुधार कर लिया है। इसके अनुसार कलेक्शन सेंटर पर दो लाख तक का बिल कैश में भरा जा सकता है। महावितरण ने स्पष्ट किया कि अब कैश जमा करने की सीमा तय नहीं है। 

Created On :   13 Feb 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story