- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली कंपनी को वसूलना है एरियर्स के...
बिजली कंपनी को वसूलना है एरियर्स के 12 सौ करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण काल में 1 किलोवॉट वाले बिजली उपभोक्ताओं को शासन ने राहत देते हुए अगस्त 2020 तक पुरानी बकाया राशि जमा न करने की छूट दी थी। इसके बाद बिजली कंपनी ने दिसंबर के बाद से एरियर्स की राशि वसूलने का मन बना लिया था मगर सरकार द्वारा इसे अगले आदेश तक जमा न कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अब ऐसे उपभोक्ताओं का राहत का दायरा आगे बढ़ गया है, मगर बिजली कंपनी की एरियर्स की राशि लगातार बढऩे लगी है। जानकारों की मानें तो अगस्त 2020 तक दी गई राहत में ही कंपनी की एरियर्स राशि करीब 12 सौ करोड़ रुपए पहुँच गई है।
ऊर्जा विभाग ने जारी किए आदेश7 प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि पिछली बकाया राशि वसूलने पर रोक यथावत रहेगी। हालाँकि इस दौरान वर्तमान रीडिंग के बिलों की वसूली पर किसी प्रकार की रोक नहीं हैं।
कृषि पम्पों पर है सबसे ज्यादा बकाया7 सूत्रों के अनुसार कोरोना काल से अब तक एरियर्स की राशि में सबसे ज्यादा आँकड़ा 450 करोड़ रुपए कृषि पम्प उपभोक्ताओं का है। वहीं एक किलोवॉट वाले बिजली उपभोक्ताओं पर 80 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया है।
Created On :   9 Jan 2021 3:41 PM IST