दैनिक भास्कर हिंदी: बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर बदला, असुविधा से बचने के लिए कर लें नोट

April 6th, 2018

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी बिजली कंपनी महावितरण ने ग्राहकों की सुविधा के लिए शुरु अपने टोल फ्री नंबर में बदलाव किया है। महावितरण के उपभोक्ता अब 1800-102-3435 पर सम्पर्क कर सकते हैं। महावितरण की तरफ से तीन टोल फ्री नंबर 19120, 1800-102-3435 व 1800-233-3435 उपलब्ध कराया है। उपभोक्ता इस टोलफ्री नंबर पर फोन कर महावितरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ ही अपनी शिकायते भी दर्ज करा सकते हैं।