- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब मोबाइल से मिलेगी मीटर रीडिंग की...
अब मोबाइल से मिलेगी मीटर रीडिंग की जानकारी, बिल पर नहीं छपेगी फोटो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण द्वारा बिजली ग्राहकों को बिल और मीटर रीडिंग बाबत जानकारी एसएमएस द्वारा ग्राहकों के अधिकृत मोबाइल पर दी जाएगी। एसएमएस दिखाकर बिजली बिल भरने की सुविधा भी महावितरण द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिस कारण महावितरण ने 1 फरवरी 2019 से बिजली बिल पर मीटर रीडिंग की फोटो देने की पद्धति बंद करने का निर्णय लिया है। बिजली बिल और अन्य आवश्यक जानकारी हासिल करने के लिए ग्राहकों को उनके अधिकृत मोबाइल क्रमांक का पंजीयन महावितरण में करना होगा।
गौरतलब है कि विद्युत ग्राहकों को बिजली मीटर की रीडिंग की अचूक जानकारी देने के लिए देश में महावितरण ने सबसे पहले बिजली बिल पर मीटर रीडिंग की फोटो छापने की पद्धति शुरू की थी। इस निर्णय का ग्राहकों का फायदा भी हुआ। बिल तैयार होने के बाद ग्राहकों को मीटर की रीडिंग का फोटो भी उपलब्ध होता था, लेकिन अब महावितरण ने जिन ग्राहकों ने अपना अधिकृत मोबाइल नंबर का पंजीयन किया है, ऐसे ग्राहकों को विविध सेवाओं की अपडेट जानकारी एसएमएस द्वारा दी जाएगी। जिस कारण मोबाइल पंजीयन करने वाले ग्राहकों को विद्युत बिल मिलने के पहले मीटर रीडिंग की जानकारी तत्काल उपलब्ध करायी जाएगी।
फलत: ग्राहक अपनी मीटर रीडिंग की जांच-पड़ताल कर सकते हैं। मीटर रीडिंग में कोई गड़बड़ी दिखने पर टोल फ्री क्रमांक या पास के कार्यालय में संपर्क कर सुधार करना संभव होगा।
Created On :   20 Jan 2019 5:44 PM IST