- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विद्युत उपभोक्ताओँ को जल्द मिलेगी...
विद्युत उपभोक्ताओँ को जल्द मिलेगी राहत, दो किश्तों में भर सकेंगे बिल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीन महीने का एक साथ आ रहा बिजली बिल देखकर उपभोक्ताआें की चिंता बढ़ गई है। इस बीच एक राहत भरी खबर आने की उम्मीद बढ़ गई है। विद्युत उपभोक्ताओं को दो किस्तों में बिल भरने का अवसर देने पर महावितरण विचार कर रहा है। जिले में 80 फीसदी उपभोक्ताओं ने अप्रैल व मई महीने का बिजली बिल नहीं भरा है। जून महीने में एक साथ तीन महीने का बिल आ रहा है। भारी-भरकम बिल देेखकर लोग परेशान हैं। जिन लोगों ने अप्रैल व मई महीने का बिल भरा, उन्हें केवल एक महीने का ही बिल भेजा जा रहा है। अप्रैल व मई महीने में एवरेज बिल भरा गया आैर इससे ज्यादा बिजली इस्तेमाल की है तो एवरेज बिल की राशि काटकर बाकी बिल भरना होगा। जिले में इंडस्ट्रियल, निवासी, कमर्शियल, कृषि पंप समेत 11 लाख से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता हैं।
गंभीरता से किया जा रहा विचार
जिन उपभोक्ताआें ने अप्रैल व मई का बिल भरा है, उन्हें केवल एक महीने का ही बिल भेजा जा रहा है। जिन लोगों ने अप्रैल व मई में बिल नहीं भरा, उन्हें जून में तीन महीने का बिल एक साथ भेजा जा रहा है। लोगों की आर्थिक स्थिति देखते हुए बिल दो किस्तों में भरने पर गंभीरता से विचार हो रहा है।
-दिलीप दोडके, प्रभारी मुख्य अभियंता महावितण नागपुर.
Created On :   22 Jun 2020 3:42 PM IST