- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सूरज के आग उगलने से महावितरण का लोड...
सूरज के आग उगलने से महावितरण का लोड बढ़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भीषण गर्मी के कारण नागपुर जिले में बिजली की खपत 150 मेगावॉट बढ़ गई है, लेकिन राज्य में बिजली की खपत कम होने का दावा महावितरण कर रहा है। महावितरण का दावा है कि नागपुर समेत राज्य में (मंुबई छोड़कर) पिछले चार दिन के बिजली खपत पर नजर डालें तो हर दिन बिजली खपत 20 हजार मेगावॉट से नीचे ही है। पिछले चार दिन से विदर्भ प्रचंड गर्मी से झुलस रहा है। विदर्भ के कई जिलों में इस सीजन के तापमान का रिकार्ड टूट गया है। जिले में हर दिन आैसत 500 मेगावॉट तक बिजली की खपत होती है, लेकिन प्रचंड गर्मी के कारण इसमें 150 मेगावॉट बिजली का इजाफा हो गया है। प्रचंड गर्मी के कारण महावितरण के संसाधनों में आग लग रही है, कभी डीपी में तो कभी केबल में। संसाधन लोड खींचने में परेशानी पैदा कर रहे हैं।
विदर्भ के बाहर उतनी गर्मी नहीं है
महावितरण मुंबई के सूत्रों ने बताया कि भले ही विदर्भ आग में झुलस रहा है, लेकिन विदर्भ के बाहर गर्मी कम है। इसीलिए राज्य की बात करें तो पिछले चार दिन से हर दिन राज्य में बिजली की खपत 20 हजार के अंदर ही है। बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं हैै।
Created On :   5 Jun 2022 7:05 PM IST