- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नगर निगम कर्मचारी के यहाँ मीटर में...
नगर निगम कर्मचारी के यहाँ मीटर में शंट लगाकर की जा रही थी बिजली चोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने नगर निगम कम्पाउण्ड में छापा मारकर मीटर में शंट लगाकर बायपास कर बिजली चोरी पकड़ी है। इस कार्रवाई के दौरान मीटर जब्त कर पंचनामा बनाया गया और बिलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में विजिलेंस विभाग के कनिष्ठ अभियंता एसपी झारिया ने बताया कि सिटी सर्किल के पश्चिम संभाग के अंतर्गत नगर निगम कम्पाउण्ड में कंछेदी लाल के नाम से एक विद्युत कनेक्शन है। कंछेदी लाल के निधन के उपरांत इनके दो पुत्र इस मीटर से बिजली का उपयोग करते हैं। जो कि नगर निगम के कर्मचारी हैं। जेई श्री झारिया ने बताया कि मौके पर पूछताछ के दौरान एक पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी कि मीटर उनके भाई के घर में लगा हुआ जो फिलहाल बाहर गए हैं। जेई श्री झारिया ने बताया कि इनके बिलों की जाँच में यह पाया गया था कि लंबे समय से इस मीटर में खपत काफी कम आ रही है। सिंगल फेस कनेक्शन से घर में एसी, हीटर, फ्रीज, वॉशिंग मशीन व अन्य सामग्रियों का उपयोग हो रहा है। इस कनेक्शन में स्वीकृत भार भी 250 किलोवॉट का है और मौके पर 9 किलोवॉट का उपयोग होना पाया गया।
Created On :   29 Jan 2021 2:37 PM IST