बिजली चोरों ने विद्युत कर्मियों पर किया पथराव, 6 गिरफ्तार

electricity thieves pelted stones on Electricity dept employees
बिजली चोरों ने विद्युत कर्मियों पर किया पथराव, 6 गिरफ्तार
बिजली चोरों ने विद्युत कर्मियों पर किया पथराव, 6 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर । चोरी और सीनाजोरी वाली बात ताजबाग में सामने आई। बिजली चोरी रोकने के लिए गए  एसएनडीएल कर्मियों पर कुछ लोगों ने पथराव तक कर दिया। क्षेत्र में बिजली चोरी होने की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों मुहिम चलाई इस दौरान  ताजबाग में बड़ी कार्रवाई की  गई । एसएनडीएल द्वारा विद्युत आपूर्ति की कमान संभालने के बाद इस क्षेत्र में यह पहली कार्रवाई मानी जा रही है, जो इतने बड़े स्तर पर की गई। एसएनडीएल का सतर्कता दल पुलिस बल के साथ ताजबाग पहुंचा। दल में महिला कर्मचारी व महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। पूरी कार्रवाई में पथराव करने वालों पर सक्करदरा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

विद्युतकर्मी घायल
एसएनडीएल की टीम जैसे ही ताजबाग परिसर में पहुंची, लोग इकट्ठा हो गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। पुलिस और एसएनडीएल के कर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें एसएनडीएल का एक कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस बीच एसएनडीएल के तमाम उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि केवल चिह्नित बिजली चोरी करने वालों पर  ही कार्रवाई होगी। किसी को बेवजह तंग नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद कुछ लोग कार्रवाई का विरोध करते रहे। पुलिस दल के सहयोग से शाम तक एसएनडीएल की टीम ने भारी तनाव के बीच कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान बड़े स्तर पर बिजली चोरियां पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। इस कार्रवाई में कुल 65 कनेक्शन जांचे गए, जिसमें से 35 मीटरों में बिजली चोरी पाई गई। 

ट्यूशन क्लास में पकड़ी बड़ी चोरी
सबसे बड़ी चोरी खान ट्यूशन क्लास में मिली। यह कनेक्शन हसीना बेगम शब्बीर खान के नाम से है। यहां लगभग 11 किलोवाट से अधिक के भार का प्रयोग हो रहा था, वो भी चोरी की बिजली से चलाया जा रहा था। यहां 2 लाख 40 हजार की बिजली चोरी पकड़ी गई। शादाह खान ने करीब 2 लाख रुपए की बिजली चोरी की। वाजिद सैयद के यहां 60 हज़ार, प्रदीप जज्ञासी के यहां 75 हज़ार रुपए सहित सभी 35 पकड़ी गई बिजली चोरी 19 लाख से अधिक की रही।  देर शाम असेसमेंट का कार्य जारी रहा।

Created On :   15 March 2018 11:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story