लोगों ने कहा- बिजली कर्मचारी मारपीट और गाली-गलौज की झूठी शिकायत कर रहे

electricity workers are falsely complaining of beating
लोगों ने कहा- बिजली कर्मचारी मारपीट और गाली-गलौज की झूठी शिकायत कर रहे
लोगों ने कहा- बिजली कर्मचारी मारपीट और गाली-गलौज की झूठी शिकायत कर रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने महावितरण के कर्मचारियों पर विद्युत ग्राहकों द्वारा मारपीट व गाली-गलौच की झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया है। समिति के अध्यक्ष मुकेश मासुरकर ने कहा कि बिजली दर वृद्धि के विरोध में विदर्भ भर में ‘विद्युत बिल भरें नहीं’ आर्थिक असहयोग आंदोलन शुरू है। सामान्य विद्युत ग्राहकों की इतनी कमाई नहीं है कि वे बिजली िबल भर सकें। 2-3 महीने का बिजली बिल बकाया होने पर महावितरण के कर्मचारी बिना नोटिस दिए बिजली काटने पहुंच जाते हैं। ऐसे में ग्राहक उनसे सवाल करता है या शांतिपूर्ण तरीके से उनका विरोध करता है। किन्तु महावितरण के कर्मचारी बिजली ग्राहकों पर मारपीट या फिर गाली-गलौच का आरोप लगाकर झूठी शिकायतें कर एफआईआर दर्ज करवाते हैं। ऐसी अनेक शिकायतें विदर्भ राज्य आंदोलन समिति को मिली हैं। 

पुलिस आयुक्त से की मुलाकात इस संबंध में समिति के एक शिष्टमंडल ने विदर्भ आंदोलन के नेता राम नेवले के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय से मुलाकात कर उनसे मांग की है कि सभी शिकायतों की सबसे पहले जांच हो और शिकायत झूठी पाए जाने पर महावितरण के कर्मचारी पर मामला दर्ज किया जाए। पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि महावितरण के अधिकारी और समिति की संयुक्त बैठक बुलाकर समस्या का समाधान निकाला जाएाग। समिति के शिष्टमंडल में राम नेवले सहित नागपुर विभाग के युवा आघाड़ी अध्यक्ष मुकेश मासुरकर, प्यारूभाई नौशाद हुसैन, रवींद्र भामोडे, अशोक खुजनारे आदि उपस्थित थे। 

Created On :   16 Feb 2020 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story