पात्र लाभार्थी मुफ्त ले जाओ गैस कनेक्शन, सारा खर्च सरकार उठाएगी 

Eligible beneficiaries get free connections, expenditure by government
पात्र लाभार्थी मुफ्त ले जाओ गैस कनेक्शन, सारा खर्च सरकार उठाएगी 
पात्र लाभार्थी मुफ्त ले जाओ गैस कनेक्शन, सारा खर्च सरकार उठाएगी 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों को अब मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। पहले पात्र लाभार्थियों कोे स्टैम्प ड्यूटी के रूप में 100 रुपए शुल्क गैस एजेंसी में जमा करना पड़ता था। अब यह खर्च भी सरकार उठाएगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व विस्तारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2 के तहत जिन जरूरतमंदों को गैस कनेक्शन नहीं मिल सके उन पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अभियान के तहत गैस कनेक्शन देने की योजना 16 जुलाई से शुरू की है। पात्र लाभार्थी को केवल स्टैम्प ड्यूटी के 100 रुपए भरना पड़ता था। राज्य के नागरी आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आेर से जारी जीआर में पात्र लाभार्थी को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का प्रावधान किया गया है। 

ये खर्च उठाएगी सरकार 

सिलेंडर        1450 
घर सुरक्षा       190 
गैस कार्ड         59
एडमिन चार्ज     89
गैस सिगडी     990
सिलेंडर भराई  700
स्टैम्प ड्यूटी    100
इंस्टालेशन      118

कुल          3846 रुपए 

1 लाख कनेक्शन का टारगेट 

नागपुर जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अभियान के तहत तय समय में पात्र लाभार्थियों को 1 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन देने है। शहर में 56 हजार व ग्रामीण में 45 हजार गैस कनेक्शन पात्र लाभार्थियों को वितरित करने है। 

पात्र लाभार्थी कोई शुल्क न दें 

जिला आपूर्ति अधिकारी भास्कर तायडे के मुताबिक पात्र लाभार्थी गैस एजेंसी में गैस कनेक्शन के लिए किसी तरह का शुल्क जमा न करे। पहले स्टैम्प ड्यूटी के रूप में 100 रुपए लाभार्थी जमा करते थे। अब यह खर्च भी सरकार वहन करेगी। पात्र लाभार्थी के एक गैस कनेक्शन (सिलेंडर भराई समेत) का सभी खर्च मिलाकर मूल्य 3846 रुपए है और यह सारा खर्च सरकार उठाएगी। अगर गैस एजेंसी शुल्क मांगे तो पात्र लाभार्थी शिकायत कर सकते है। 


 

Created On :   1 Aug 2019 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story