150 से ज्यादा अतिक्रमण का सफाया, मोमिनपुरा में मनपा की जगह पर चिकन दुकान हटाई

Eliminated more than 150 encroachments removed including a chicken shop
150 से ज्यादा अतिक्रमण का सफाया, मोमिनपुरा में मनपा की जगह पर चिकन दुकान हटाई
नागपुर 150 से ज्यादा अतिक्रमण का सफाया, मोमिनपुरा में मनपा की जगह पर चिकन दुकान हटाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग ने नेहरू नगर, गांधीबाग, धरमपेठ और सतरंजीपुरा जोन में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। चिकन दुकान, टीन के शेड, फुटपाथ पर लगाई गईं दुकानों के अतिक्रमण का सफाया किया गया। 150 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए। 8 ट्रक से अधिक सामान जब्त किया गया। मोमिनपुरा में मनपा की जगह पर कब्जा कर लगाई गई चिकन दुकान हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। महानगरपालिका ने मोमिनपुरा में मुस्लिम लाइब्रेरी को जमीन दी थी। उस जमीन पर जमील भाई नाम के व्यक्ति ने 20 बॉय 50 वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर चिकन की दुकान लगा रखी थी। प्रवर्तन विभाग की टीम ने उसे तोड़कर मनपा की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। गोलीबार चौक से मोमिनपुरा, डोबी, बब्बू होटल से भगवाघर चौक मार्ग पर बसा अतिक्रमण हटाया गया। 2 ट्रक सामान जब्त किया गया।

नेहरू नगर जोन : जगनाड़े चौक से केडीके कॉलेज मार्ग, गुुरुदेव नगर से जोन कार्यालय मार्ग पर रोड आैर फुटपाथ के अतिक्रमण हटाए गए। फुटपाथ पर बनाए गए 11 शेड तोड़कर 46 अतिक्रमण का सफाया किया गया। 2 ट्रक सामान जब्त कर 11 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

धरमपेठ जोन : राज भवन के आस-पास के अतिक्रमण हटाए गए। राज भवन से माउंट रोड, सदर, सेमिनरी हिल्स, हजारी पहाड़, धरमपेठ साइंस कॉलेज, अंबाझरी रोड पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। सड़क व फुटपाथ पर बसे 40 अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। 

गोलीबार से भारतमाता चौक, मस्कासाथ चौक, नेहरू पुतला मार्ग के अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। सड़क और फुटपाथ से 53 अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए 3 ट्रक सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में स्थापत्य अभियंता सहायक भास्कर मालवे की टीम सहभागी रही।

 

 

Created On :   24 Nov 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story