शर्मनाक: गोबर के कंडे की राख से भूख मिटा रही वृद्धा, लॉक डाउन में राशन को तरसे ग्रामीण

Embarrassing: hunger erased from the ashes of cow dung, villagers craving ration in lock down
शर्मनाक: गोबर के कंडे की राख से भूख मिटा रही वृद्धा, लॉक डाउन में राशन को तरसे ग्रामीण
शर्मनाक: गोबर के कंडे की राख से भूख मिटा रही वृद्धा, लॉक डाउन में राशन को तरसे ग्रामीण


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घोषित लॉक डाउन से कुछ जगह भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही है। पांढुर्ना मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर ग्राम भटेवाड़ी में 95 साल की वृद्धा अन्न-भोजन नहीं मिलने के कारण गोबर के कंडे जलाकर उसकी राख खाने को मजबूर हो गई। हालात उजागर होते ही नगरपालिका के स्वच्छता उपनिरीक्षक रवि चौधरी और नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने वृद्धा के भोजन की व्यवस्था जरूर कर दी, लेकिन यह स्थिति शर्मनाक है कि आज भी देश में ऐसे मजदूर हैं, जो दो जून की रोटी के लिए मोहताज हैं।  
बताया जा रहा है कि भटेवाड़ी में वृद्धा पूनियाबाई धुर्वे अपने इकलौते बेटे के साथ टूटे-फूटे मकान में रह रही थी। कुछ साल पहले इकलौता बेटा उसे छोड़कर चला गया। तबसे पूनियाबाई गांव में थोड़ी मजदूरी और गांव में लोगों से मांगकर जीवन-यापन कर रही है। लॉक डाउन घोषित होने के बाद पूनियाबाई के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार लॉक डाउन के दौरान कई बार पूनियाबाई कंडे की राख खाते देखी गई। इस बात की सूचना गांव के संजय सोमकुंवर ने नपा के स्वच्छता उपनिरीक्षक रवि चौधरी को दी। उप निरीक्षक ने नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल से चर्चा की। नपाअध्यक्ष के सहयोग से उप निरीक्षक श्री चौधरी और संजय सोमकुंवर ने सोमवार को पूरे गांव में भोजन बंटवाया।
शहरी क्षेत्र तक सीमित मदद-
लॉक डाउन के दौरान स्वयंसेवी संस्था और शासकीय तंत्र द्वारा भोजन, राशन किट, मास्क और अन्य जीवनपयोगी वस्तुओं को बांटने की व्यवस्था बनाई गई। यह मदद केवल शहरी क्षेत्र तक ही सीमित रह गई। ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का दुक्का संस्थाओं को छोड़कर कोई भी मदद जरूरतमंदों तक नहीं पहुंची है।
इनका कहना-
 मुझे आपके द्वारा ही सूचना मिल रही है। हमने सभी पटवारी, ग्राम सचिव, कोटवार और अन्य अमले को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी सूरत में कोई व्यक्ति भूखा न रहे। बुधवार की सुबह हम भटेवाड़ी जाकर वस्तुस्थिति का पता लगाएंगे।
-सीपी पटेल, एसडीएम, पांढुर्ना

Created On :   14 April 2020 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story