शाला प्रबंधन समिति के खातों से 3 लाख रुपए का गबन

Embezzlement of Rs 3 lakh from the accounts of school management committee
शाला प्रबंधन समिति के खातों से 3 लाख रुपए का गबन
पूर्व समिति अध्यक्ष और प्रधान पाठक ने मिली भगत कर निकाले रुपए शाला प्रबंधन समिति के खातों से 3 लाख रुपए का गबन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। तहसील उमरेठ अंतर्गत मोरडोंगरी एकीकृत शाला प्रबंधन समिति के खाते से पुराने अध्यक्ष और प्रधान पाठन ने बीते 5 माह में 3 लाख रुपए से अधिक राशि आहरण कर ली।  नए समिति अध्यक्ष को बीते दो साल से समिति का प्रभार नहीं मिला, न ही बैंक खातों के संचालन का अधिकार मिला। नए समिति अध्यक्ष ने बीआरसी परासिया से लिखित शिकायत जिसके बाद उजागर हुए मामले में 3 लाख की गड़बड़ी निकली है।
शाला प्रबंधन समिति दो साल में एक बार गठित होती है। एकीकृत शाला प्रबंधन समिति का गठन पिछली बार सितम्बर 2019 में हुआ, जिसमें अध्यक्ष कौतिका रघुवीर धुर्वे सहित 12 सदस्य शामिल किए गए थे। समिति सचिव पदेन प्रधान पाठक दुलीचंद धुर्वे ने नई समिति से न ही कोई प्रस्ताव पारित करवाया, न ही अध्यक्ष का नाम बैंक खाते में शामिल किया। इस दौरान पुरानी समिति के अध्यक्ष दिमाक चंद पवार और शांति पवार के हस्ताक्षर से बैंक खाते का संचालन होता रहा। गत मार्च माह से अगस्त माह तक शाला प्रबंधन समिति के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा परासिया के खाते से लगभग 3 लाख रुपए से अधिक राशि आहरण की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बालक मिडिल स्कूल मोरडोंगरी का प्रधान पाठक वरिष्ठ शिक्षक रमेश कुमार शर्मा को बनाया है। दुलीचंद धुर्वे से रमेश कुमार शर्मा ने अब तक प्रभार हासिल नहीं किया। मामले को लेकर जन शिक्षक हरलाल यादव ने बीआरसी से स्थिति को अवगत कराया है।
इनका कहना है...
॥शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष बनने के बाद न ही कोई बैठक लेकर प्रस्ताव पारित किए गए, न ही बैंक खाते से उनके हस्ताक्षर में राशि आहृरण हुआ। पुराने अध्यक्ष के हस्ताक्षर से राशि निकाली गई, किन्तु उसका सही काम में खर्च नहीं किया गया।
- कौतिका रघुवीर धुर्वे,
अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति, मोरडोंगरी
॥ स्कूल में बिजली फिटिंग, फर्नीचर, आलमारी इत्यादि खरीदी पर लगभग एक लाख रुपए खर्च किए गए। बैंक खाता संचालित करवाने नए समिति अध्यक्ष को दो-तीन बार बैंक ले गए, किन्तु भीड़ के कारण वापस आ गए। फिर कारोना काल मेंं काम नहीं हुआ।
- दुलीचंद धुर्वे,
प्रधान पाठक, मोरडोंगरी  
॥स्कूल में रिकार्ड का संधारण नहीं है। पर्याप्त बिल बाउचर और सामग्री स्कूल में उपलब्ध नहीं है। रिकार्ड दुरूस्त करवाने और सामग्री उपलब्ध करवाने पर प्रभार लिया जाएगा। इस मामले में बीआरसी को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया गया है।
- रमेश कुमार शर्मा,
प्रधान पाठक, बालक शाला मोरडोंगरी
॥शाला प्रबंधन समिति के अधिकारों का हनन करने, नियम विरुद्ध बैंक संचालन कर राशि आहृरण करने, वित्तीय अनियमितता संबंधित मामले की शिकायत मिली है। जिसके लिए टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी।
- अनूप केचे,  बीआरसी, परासिया

Created On :   22 Aug 2021 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story