मेयो में 3 दिन ऑपरेशन थिएटर बंद मेडिकल में आपात सेवा शुरू रहेगी

Emergency service will start in Mayo for 3 days in operation theater closed medical
मेयो में 3 दिन ऑपरेशन थिएटर बंद मेडिकल में आपात सेवा शुरू रहेगी
नागपुर मेयो में 3 दिन ऑपरेशन थिएटर बंद मेडिकल में आपात सेवा शुरू रहेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मेयो, मेडिकल में हर साल दिवाली के मौके पर निवासी डॉक्टर त्योहार मनाने के लिए छुट्टियां लेकर घर चले जाते हैं। इस दौरान कामकाज प्रभावित होता है। मरीजों को परेशान होना पड़ता है। इस बार मेयो के आधे निवासी डॉक्टर छुट्टियों पर चले गए हैं, वहीं मेडिकल के 70 निवासी डॉक्टर छुट्टी पर हैं। इससे मेयो में 3 दिन मुख्य ऑपरेशन थिएटर बंद रहेगा, जबकि मेडिकल में आपात सेवा जारी रहेगी।

मेयो के 100 निवासी डॉक्टर्स छुट्टी पर

मेयो अस्पताल में कुल 200 निवासी डॉक्टरों में 100 छुट्टी पर हैं, इसलिए मरीजों की सेवा प्रभावित हो रही है। हालांकि यहां समय को देखते हुए वैकल्पिक समय सारिणी के हिसाब से काम किया जाएगा। 3 दिन केवल आपातकालीन सेवा शुरू रहेगी। यहां का मेन ऑपरेशन थिएटर 3 दिन सोमवार, मंगलवार व बुधवार को बंद रहेगा। जिन लोगों को ऑपरेशन के लिए पहले से तारीख दी गई है, उन्हें आगे की तारीख दी जाने वाली है। बता दें कि मेयो में हर समय 400 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं।

Created On :   23 Oct 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story