- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोमा से लौटे छात्र ने ली बी.टेक...
कोमा से लौटे छात्र ने ली बी.टेक डिग्री
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गुरुवार को वीएनआईटी के दीक्षांत समारोह में एक छात्र व्हीलचेयर पर बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री लेने पहुंचा। इस छात्र का नाम तोशित डोंगरे है। उनके साथ उनके पिता महेश डोंगरे व परिवार के अन्य सदस्य थे। जानकारी के अनुसार, बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसी साल 4 जून को तोशित को एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में नौकरी मिली। इसी दिन ज्वाइनिंग लेटर भी मिला। इसका जश्न मनाने के लिए वो पुणे में भाई के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे थे। मूलत: वरोरा निवासी इस छात्र के पिता ने बताया कि उस दिन तोशित का एक्सीडेंट हो गया। कई फ्रैक्चर हुए। हालत इतनी बुरी थी कि उनका बेटा कोमा में चला गया था। पुणे के अस्पताल में इलाज चला और बड़ी मशक्कत के बाद वह कोमा से लौट सके। इस कारण तोशित दिए गए समय पर कंपनी ज्वाइन नहीं कर सके, लेकिन कंपनी ने उन्हें घर से काम करने की इजाजत दे दी। दीक्षांत समारोह में डिग्री हासिल करने के बाद खुशी से झूम रहे तोशित ने कहा कि वो अगले महीने कंपनी ज्वाइन करने की सोच रहे हैं।
Created On :   16 Sept 2022 7:10 PM IST