मेडिकल : इमरजेंसी के साथ कोविड ड्यूटी लगने से कर्मचारी नाराज

Employee angry due to emergency duty charged in Medical
मेडिकल : इमरजेंसी के साथ कोविड ड्यूटी लगने से कर्मचारी नाराज
मेडिकल : इमरजेंसी के साथ कोविड ड्यूटी लगने से कर्मचारी नाराज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की इमरजेंसी के साथ ही कोविड ड्यूटी लगने से उनमें खासी नाराजगी है। 83 कर्मचारियों को जिलाधिकारी कार्यालय से डेप्यूटेशन पर कोविड ड्यूटी के लिए भेजने का आदेश दिया गया है। इन कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सर्वे सहित अन्य काम दिए जाएंगे। कर्मचारियों का कहना है कि, वे पहले इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसे में दूसरी ड्यूटी लगने पर उनको काम खत्म होने के बाद फिर इमरजेंसी ड्यूटी पर बुलाए जाने का डर है। कर्मचारी जब इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचे तो उन्होंने आश्वासन दिया कि, ड्यूटी रद्द हो जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि, मेडिकल में ड्यूटी के दौरान कुछ ऐसे कर्मचारी हैं, जो पॉजिटिव आ चुके हैं और कुछ का अब भी उपचार चल रहा है। कुछ कर्मचारी अभी भी क्वारेंटाइन है, ऐसे में डेप्यूटेशन पर भेजना सही नहीं है।

दो डॉक्टरों की टीम ने अचानक किया ‘डेथ ऑडिट’

कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरने वालों का आंकड़ा 979 पर पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि, इसमें से लगभग 80 प्रतिशत मृतक पिछले डेढ़ माह में बढ़े हैं। मृतकों की बढ़ती संख्या का कारण क्या है, इसकी जांच के लिए दो डॉक्टरों की टीम शुक्रवार को शहर मंे आई। टीम ने भारतीय वैद्यकीय चिकित्सा परिषद द्वारा जारी नियमानुसार इलाज हो रहा है या नहीं, मृत्यु का कारण क्या है इसकी जांच की। वैद्यकीय शिक्षण व संशोधन विभाग की सूचनानुसार दो सदस्यीय टीम मंे डॉ. सांगोले और डॉ. नाईक हैं। दोनों के आने की कोई सूचना नहीं दी गई। डॉ. सांगोले ने मेडिकल और डॉ. नाईक ने मेयो मंे जाकर जांच की। टीम के अचानक आने से मेयो और मेडिकल अस्पताल प्रशासन सकते मंे आ गया। अस्पताल प्रशासन टीम अचानक क्यों आई, यह जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, इस विषय को लेकर गोपनीयता बनाए रखने और चार दिन में टीम को रिपोर्ट देने को कहा गया है। डॉ. सांगोले से इस विषय पर बात करने पर उन्होंने बताया कि, इस विषय पर दोनों कॉलेज के डीन से बात करना चाहिए। 

Created On :   30 Aug 2020 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story