यूनिवर्सिटी में नियमों का पेंच, पार्किंग जोन में करना पड़ा विदाई समारोह

Employees are facing trouble with the complicated rules of University
यूनिवर्सिटी में नियमों का पेंच, पार्किंग जोन में करना पड़ा विदाई समारोह
यूनिवर्सिटी में नियमों का पेंच, पार्किंग जोन में करना पड़ा विदाई समारोह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए नियमों की सख्ती यूनिवर्सिटी के अपने खुद के कर्मचारियों के लिए असहज स्थिति तैयार कर रही है। ऐसी ही स्थिति उस समय उत्पन्न हुई, जब यूनिवर्सिटी  के एक कर्मचारी के विदाई समारोह के लिए यूनिवर्सिटी ने अपना दीक्षांत सभागृह देने से इनकार कर दिया। मजबूरन कर्मचारियों को यह कार्यक्रम परिसर के मुख्य गेट के बाहर बने पार्किंग लॉट में आयोजित करना पड़ा।

कभी ऐसी चर्चा नहीं देखी गई
उल्लेखनीय है कि 90 वर्षों से अधिक के गौरवशाली इतिहास होने का दावा करने वाले नागपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की ऐसी स्थिति चर्चा का कारण बनी रही। बता दें कि यूनिवर्सिटी पिछले काफी दिनों से नियमों का हवाला देते हुए काफी सख्त रूख अख्तियार करने लगा है, जबकि कई बार नियमों की अनदेखी भी सामने आती रही है।

इसलिए फिर नहीं दी अनुमति  
बताया जाता है कि विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट काउंसिल ने निर्णय लिया है कि यूनिवर्सिटी अपने दीक्षांत सभागृह को केवल यूनिवर्सिटी के अपने खुद के कार्यक्रम या फिर सरकारी कार्यक्रम के लिए ही उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार के निजी कार्यक्रम के लिए दीक्षांत सभागृह नहीं दिया जाएगा।

बीते दिनों कुलगुरु ने सीनेट में स्पष्ट किया था कि यूनिवर्सिटी अन्य किसी भी निजी कार्यक्रम को दीक्षांत सभागृह में लेने की अनुमति नहीं देगा, यहां तक की यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के कार्यक्रम को भी उनका निजी कार्यक्रम माना जाएगा। इसी कारण यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया।

और फिर यह हुआ
सभागृह न मिलने से मजबूरन कर्मचारियों को पार्किंग लॉट में मंच और कुर्सियां लगाकर यह कार्यक्रम आयोजित करना पड़ा। यूनिवर्सिटी के इस रवैये से कर्मचारी वर्ग में खासी नाराजगी देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पूर्व कुलगुरु दादासाहब कालमेघ की स्मृति में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए दीक्षांत समारोह देने से भी यूनिवर्सिटी ने इंकार कर दिया था। यह मुद्दा सीनेट में भी चर्चा का विषय बना था। आए दिन विवादों में रहने वाला नागपुर यूनिवर्सिटी इन दिनों में इस विषय को लेकर सुर्खियों में है।

Created On :   1 Aug 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story