- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Encounter with militants in Baramulla 1 surrounded by forces
दैनिक भास्कर हिंदी: बारामूला में आतंकियों से एनकाउंटर, 1 आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा

डिजिटल डेस्क, कश्मीर। आतंकियों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक कैंप पर गुरुवार देर शाम आतंकियों ने फायरिंग की। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, लेकिन आतंकी बचकर निकलने में कामयाब हो गए। सुरक्षाबल अब इलाके में तलाशी अभियान चला रहा है। घटनास्थल के आसपास के इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की। पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है, जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू
घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। दो आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। बारामुला जिले के पट्टन इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को घेरा है, उसका नाम मोहम्मद युसुफ है। घाटी में मोबाइल सेवा भी बाधित कर दी गई है। इसके अलावा श्रीनगर से बारामुला आने वाली ट्रेन सेवा भी रोक दी गई है। हालांकि पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी एसपी पाणि ने बताया कि किसी प्रकार का कोई हमला नहीं हुआ है। संतरी ने कोई संदिग्ध हरकत देखते हुए कुछ राउंड फायर किए। इसके बाद इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
आतंकी लगातार कर रहे फायरिंग
जानकारी के अनुसार, पंजगाम अवंतीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के 185 बटालियन के कैंप पर दो से तीन आतंकियों ने वीरवार शाम करीब 8:05 बजे फायरिंग की। घटना के बाद सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 130 और 185 बटालियन के साथ-साथ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना मिलकर इस ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. आतंकी सुरक्षाबलों पर लगातार फायरिंग कर रहे हैं।
अब तक 26 जवान शहीद
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिनों में चार आतंकी हमले हुए हैं। जिनमें देश के 14 जवान शहीद हो गए। इस साल 44 दिन में 26 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक जवान के पिता भी आतंकियों के हमले में मारे गए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।