नागपुर की दुबई मार्केट से हटाए गईं अस्थायी 52 दुकानें

Encroachment - 52 temporary shops removed from Dubai Market in Nagpur
नागपुर की दुबई मार्केट से हटाए गईं अस्थायी 52 दुकानें
अतिक्रमण नागपुर की दुबई मार्केट से हटाए गईं अस्थायी 52 दुकानें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के प्रवर्तन दल की दुबई मार्केट के अतिक्रमण पर गाज गिरी। बाजार में लगी चप्पल, नाश्ता व कपड़ों की दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। जीपीओ से दुबई बाजार तक लगाए गए ठेले जब्त किए गए। अस्थायी दुकानों काे हटाया गया। 3 नाश्ते की गाड़ियां, 14 ठेले जब्त किए गए, जिसमें एक दिव्यांग के ठेले का समावेश रहा। 52 अतिक्रमण हटाए गए। वीसीए ग्राउंड परिसर में लगाई गई अस्थायी दुकानों के अतिक्रमण का सफाया किया गया। नाश्ते की चार पहिया 3 गाड़ियां, 2 ठेले और आकाशवाणी चौक से गुप्ता हाउस मार्ग पर 2 ठेले जब्त किए गए।


 

Created On :   13 Oct 2021 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story