- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लखबरिया ट्रस्ट की जमीनों पर...
लखबरिया ट्रस्ट की जमीनों पर अतिक्रमण की भरमार
डिजिटल जेस्क शहडोल । कमिश्नर राजीव शर्मा ने आज शाम जिले के तहसील बुढ़ार से 15 किमी दूर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक लखवरिया धाम का भ्रमण किया। इस दौरान वहां पर स्थित राम मंदिर के परिसर में चौपाल लगाकर लखवरिया धाम के विकास एवं जीर्णोधार सहित अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के संबंध में ग्रामीणजनों से उनकी राह एवं विचार पूछे। ग्रामीणों ने बताया कि लखवरिया धाम में ट्रस्ट की व्यवस्थाएं सुदृढ़ नही हैं। मंदिर परिसर की लगभग 100 एकड़ की भूमि के कुछ अंश में लगभग 20-25 लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है। मंदिर में ट्रस्ट की ओर से प्रसाद वितरण आदि की व्यवस्थाएं संचालित नही हैं। इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की एवं पुरासम्पदाओं को संरक्षित किये जाने की नितांत आवश्यकता है।
कमिश्नर ने लोगों की सुनने के बाद कहा कि गांव के लोग अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुरूप यथासंभव सहयोग देकर मंदिर की व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने का प्रयास करें। जिससे यहां पर लोंगों की आवाजाही बढ़ेगी। इसी प्रकार सब मिलकर धार्मिक आयोजन इत्यादि कराते रहेंद्व, जिससे आमदनी बढ़ेगी और पर्यटकों की वृद्वि होने से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर बढ़ेगें। उन्होंने कहा कि इस हेतु प्रशासन भी पूरा सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास एवं वहां पर सुव्यवस्थाओं से नाम बढ़ता है और यह सब स्थानीय निवासियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं बढ़ाने एवं इस ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल को विकसित करने की जिम्मेदारी गांव के लोगों, ट्रस्ट के सदस्यों की भी है। इन जिम्मेदारियों का निर्वहन सभी मिलकर करें और विकास में सहभागी बनें। कमिश्नर ने मंदिर के पुजारी को विष्णूमंत्र सुनाकर उन्हें और अधिक पूजा पर शुद्धता का ध्यान देने का सुझाव दिया। इस मौके पर तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे, नायब तहसीलदार साक्षी गौतम सहित अन्य समाजसेव, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Created On :   3 Feb 2022 1:22 PM IST