बाजार परिसर से हटाया अतिक्रमण, नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

Encroachment removed from market premises, municipality and police administration took action
बाजार परिसर से हटाया अतिक्रमण, नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई
वर्धा बाजार परिसर से हटाया अतिक्रमण, नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर के मुख्य बाजार में वर्धा नगर परिषद, पुलिस व यातायात विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर बुधवार को अतिक्रमण हटाया। यहां हाथगाड़ी विक्रेताओं ने स्थायी रूप से अतिक्रमण कर रखा था। इससे दुकानदारों को परेशानी हो रही थी।  अब अतिक्रमण हटाए जाने से स्थायी दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।शहर के अंबिका चौक, पत्रावली लाइन, सराफा बाजार, पटेल चौक व गोलबाजार परिसर में मुख्य मार्केट हैं। इस परिसर के रास्तों की चौड़ाई कम है। यहां वर्षों से रहनेवालों ने दुकानें खोली हैं। लेकिन इसी परिसर में हाथगाड़ियों पर कई विक्रेता विविध प्रकार की दुकानें लगाते हैं। कुछ दुकानों के सामने जमीन पर भी अपनी दुकानें लगाते हैं। इस कारण मुख्य दुकानों में जाने व वाहनों को पार्किंग करने के लिए जगह ही नहीं रहती। फिलहाल दीपावली का समय होने के कारण बाजार में भीड़ हो रही है। इससे इस अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी आक्रामक हो गए हैं। हाल ही में विधायक डॉ. पंकज भोयर के साथ विश्रामगृह में बैठक का आयोजन कर मुख्य बाजार का अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी।

व्यापारियों की मांग को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन, पुलिस विभाग व यातायात विभाग की ओर से शहर के बाजार परिसर से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही सराफा लाइन, पत्रावली लाइन व कपड़ा लाइन में खड़े किए गये चार पहिया व दोपहिया वाहनों को हटाया गया। यातायात विभाग के जुमड़े, नगर परिषद के खेतकर, निखिल लोहवे के नेतृत्व में यह कारवाई की गयी। इस समय व्यापारी संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे। वह कार्रवाई में सहयोग कर रहे थे। व्यापारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शालीग्राम टिबडीवाल शासकीय कर्मचारियों के साथ बाजार में घूम रहे थे। अतिक्रमण धारकों की सामग्री जब्त कर पुलिस थाने ले जाई गई। वाहनों को उठाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें हटा दिया गया। इस समय व्यापारी संघर्ष समिति के संजय गोयनका, संतोष खोरिया, देवीदास करंडे, प्रेम करंडे, राहुल संगतानी, रितुराज चूड़ीवाले , नारे जी, पप्पू कोठारी, विशाल नरेडी, नरेंद्र टिबड़ीवाल, आनंद मुणोत, धनंजय ढोमणे, प्रसन्न कोठारी,  नरेंद्र टिबडेवाल, कठाणे समेत अन्य व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   20 Oct 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story