ऊर्जामंत्री राऊत ने कहा - दृढ़ रहें, सफलता जरूर मिलेगी

Energy Minister Raut said - be strong, you will definitely get success
ऊर्जामंत्री राऊत ने कहा - दृढ़ रहें, सफलता जरूर मिलेगी
महोत्सव का उद्घाटन ऊर्जामंत्री राऊत ने कहा - दृढ़ रहें, सफलता जरूर मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दृढ़ रहना होगा, तभी सफलता मिलेगी। दिन भर के काम के तनाव को दूर करने के लिए संगीत और साहित्य उपयोगी हैं।  फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से  दोस्ताना संबंध हैं। उक्त विचार ऊर्जामंत्री व जिले के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने व्यक्त किए। वे ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन और महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छठवें ऑरेंज सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल महोत्सव के उद्घाटन पर बोल रहे थे। इस अवसर पर दिग्दर्शक डॉ. जब्बार पटेल, माइकल वॉन्ग, फिल्म विश्लेषक समर नखाते, जयंती फिल्म के दिग्दर्शक शैलेश नलावडे, आयोजन समिति प्रमुख डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम, विदर्भ साहित्य संघ के विलास मानेकर आदि उपस्थित थे। 

तीन हजार फिल्में आती हैं

डॉ. जब्बार पटेल ने  बाबासाहब आंबेडकर पर आधारित फिल्म की शूटिंग की यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा कि लगभग 120 देशों से हर साल करीब ढाई से तीन हजार फिल्में पुणे आती हैं। इसकी स्क्रीनिंग साल भर चलती है। इनमें से 14 सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और 7 मराठी फिल्मों का चयन किया जाता है। महोत्सव के माध्यम से  फिल्म के क्षेत्र में क्या चल रहा है, नया क्या है आदि बातों की जानकारी मिलती है। संचालन डॉ. सुधीर भावे ने और  धन्यवाद डॉ. उदय गुप्ते ने किया। उद्घाटन समारोह के बाद ईरानी फिल्म "ए हीरो" का प्रदर्शन किया गया।

फिल्म महोत्सव के लिए 1 करोड़ रुपए

डॉ. नितीन राऊत ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए आयोजन के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। ऊर्जा विभाग की कंपनियों के सीएसआर से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सरकार की ओर से अपना पूरा समर्थन देने का भी वादा किया।

 

Created On :   13 March 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story