नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 139 यात्री थे

Engine failure - Emergency landing in Nagpur, 139 passengers
नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 139 यात्री थे
इंजन में खराबी नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 139 यात्री थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंगलुरु से पटना जा रहे गो फर्स्ट विमान के इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण शनिवार सुबह 11.20 बजे नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी (आपात) लैंडिंग हुई। इमजरेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट परिसर में भारी संख्या के पुलिस बल, दमकल कर्मी, डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात थे। विमान की सुरक्षित लैंडिंग होने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी व अन्य एजेंसियों ने राहत की सांस ली। सभी 139 यात्रियों को शाम को अन्य फ्लाइट से पटना भेजा गया। 

पायलट ने संपर्क किया

बंगलुरु से पटना के लिए उड़ान भर चुके  गो फर्स्ट विमान में नागपुर के आसमान में तकनीकी खराबी आई। इंजन से टेक्निकल स्मैक आने लगा। जलने जैसी बदबू एक एहसास होते ही विमान के पायलट ने तुरंत इसकी सूचना नागपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। नागपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षित लैंडिंग का इंतजाम करते हुए इसकी सूचना पुलिस, दमकल व स्वास्थ्य विभाग को भी दी। सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया। सूचना मिलते ही सोनेगांव थाना व अन्य जगह से पुलिस बल एयरपोर्ट परिसर पहुंचा। नरेंद्रनगर व त्रिमूर्तिनगर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां एयरपोर्ट रवाना हुईं। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया था। डाक्टरों के साथ ही परिसर में एंबलुेंस भी बुलाई गई थी। प्रभारी पुलिस आयुक्त अस्वती दोरजे व मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. खुद पूरे हालात पर नजर रख रहे थे। 

Created On :   28 Nov 2021 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story