- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस ठप :...
इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस ठप : फेल हुआ 'सार' पोर्टल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर समेत प्रदेश भर में जारी इंजीनियरिंग, फार्मेसी व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया ठप हो गई है। इससे लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य संकट में है। सीईटी सेल जिस सार नामक सॉफ्टवेयर से प्रवेश प्रक्रिया का संचालन कर रहा था, 20 जून की रात वह ठप हो गया।
मामले से जुड़े अंदरूनी सूत्रों की मानें तो एक ही पोर्टल और सेतु केंद्र पर इंजीनियरिंग, एमबीए और अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया का भार लाद देने के कारण यह पोर्टल ठप हुआ है। खुद सेतु केंद्र संचालक कॉलेजों ने सीईटी सेल काे संपर्क करके विविध पाठ्यक्रमों के लिए स्वतंत्र यंत्रणा विकसित करने की विनती की, लेकिन सीईटी सेल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर में शुुरुआत से ही भारी खामियां थीं, वर्ष 2003 और उसके बाद जन्मे स्टूडेंट्स के आवेदन स्वीकार नहीं हो रहे थे। कौन से दस्तावेज अपलोड करने हैं इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही थी। और आवेदन भरते वक्त उपजाति डालने के भी विकल्प स्टूडेंट्स के पास मौजूद नहीं थे। इस पूरी यंत्रणा के ठप होने के बाद स्टूडेंट अब सोमवार को प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स में भ्रम
इंजीनियरिंग फार्मेसी सहित अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रक्रिया में शामिल होने वाले डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक प्रोसेस करने वाले छात्र-पालकों के सामने एक बार असंमज की स्थिति पैदा हो गई है। छात्रों ने फीस भरी थी, उसका क्या होगा? अब किस तरह की प्रक्रिया और कब से होगी? इस तरह के तमाम सवाल स्टूडेंट्स को परेशान कर रहे हैं। स्टूडेंट्स ने भीषण गर्मी में कतार लगाकर डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराया था, अब फिर से वही प्रक्रिया करनी होगी। इतना नहीं रजिस्ट्रेशन फीस सहित अन्य खर्च भी आया था, उसका क्या होगा? जानकारी के अनुसार सरकार ने ‘सार’ पोर्टल के बारे में अच्छी तरह स्टडी नहीं की, इसमें अनेक तरह की गलतियां थी परेशान होने का सिलसिला शुरुआत से ही जारी था। हालांकि सरकार ने प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित तो कर दिया लेकिन इस समूची प्रक्रिया में लाखों रुपए भी खर्च हो गए।
Created On :   22 Jun 2019 1:53 PM IST