- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ब्लैक स्पॉट बन रहे हादसों का कारण
ब्लैक स्पॉट बन रहे हादसों का कारण

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में एनएचएआई की सड़कों का इंजीनियरिंग फेल है, यह बात सांसद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सामने आई है। बैठक में इस बात को लेकर निर्णय लिया गया है कि एक सप्ताह में जिले में मौजूद एनएचएआई के ब्लैक स्पॉट का सर्वे कर उनकी कमियां निकाली जाएगी और उनके सुधार का प्रपोजल बनाकर सड़क परिवहन मंत्रालय भेजा जाएगा। जिले में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
सड़क सुरक्षा की बैठक में सड़क हादसों पर चिंता जताई गई है। साथ ही हादसे रोकने के लिए शहर में यातायात के सुधार और जिले में ब्लैक स्पॉट के साथ ही एनएचएआई की सड़कों की इंजीनियरिंग, रिंग रोड के जंक्शन में प्रकाश की व्यवस्था। रिंग रोड में संकेतक लगाने और शहर में स्थायी डिवाइडर बनाने की बात भी की गई है। बैठक में विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, कलेक्टर वेद प्रकाश, एसपी गौरव तिवारी, कमिश्नर इच्छित गढ़पाले सदस्य आशीष ठाकरे, विवेक राऊत, सचिव आरटीओ संतोष पॉल सहित सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सात दिन में प्रपोजल तैयार करने निर्देश
जिले में ब्लैक स्पॉट और एक्सीडेंटल पाइंट में कमियों और सुधार के लिए सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष कमलनाथ ने कलेक्टर व एसपी को एनएचएआई, पीडब्लूडी, प्रधानमंत्री सड़क और एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक सात दिन में प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए जाएंगे। यह प्रपोजल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय भेजकर एनएचएआई से सुधार कार्य कराए जाएंगे।
एसपी ने दिया सड़क सुधार का प्रपोजल
जिला सड़क सुरक्षा समिति के लिए एसपी गौरव तिवारी ने शहर सहित पूरे जिले में हो हादसों पर सबसे ज्यादा होमवर्क किया। एसपी ने न सिर्फ शहर में यातायात सुधार की संभावनाओं का प्रपोजल दिया बल्कि पूरे जिले में थानावार सड़कों में कमी और सुधार की संभावनाओं का प्रपोजल सुरक्षा समिति के सामने रखा है। प्रपोजल पर काम हुआ तो हादसे रोकने का सबसे सफल प्रयास होगा।
ननि स्वयं के खर्च पर बनाएगी कार्ययोजना
शहर में सड़क यातायात सुधार के लिए नगर निगम स्वयं के खर्च पर कार्ययोजना तैयार कर सुधार कार्य कराएगी। इस संबंध में कमिश्नर इच्छित गढ़पाले ने बताया कि शहर में सड़क और यातायात सुधार के लिए लगभग 25 लाख रुपए खर्च का प्रपोजल तैयार कर सुधार कार्य कराए जाएंगे। शहर के तिराहे-चौराहे रोशन होंगे। साथ ही इंजीनियरिंग सुधारी जाएगी। प्रमुख मार्गों पर जहां भी बेरिकेड लगाकर सड़क डिवाइड की गई है, वहां पर डिवाइडर बनाने की सहमति ननि ने दी है।
बंद कमरे में की कलेक्टर से चर्चा
40 मिनट चली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद कमलनाथ ने कलेक्टर वेद प्रकाश से बंद कमरे में लगभग 8-9 मिनट चर्चा की है। कलेक्टर के चेंबर से निकलने के बाद कमलनाथ कलेक्ट्रेट से चले गए।
इनका कहना है
जिले में सड़कों के सुधार के लिए एनएचएआई, पीडब्लूडी, पीएमआरवाय सहित सभी विभागों के साथ मिलकर ब्लैक स्पॉट की कमियां व सुधार का प्रपोजल तैयार किया जाएगा। शहर में भी यातायात सुधार के लिए प्रपोजल के आधार पर काम किए जाएंगे।
वेद प्रकाश, सदस्य, कलेक्टर
Created On :   18 May 2018 1:23 PM IST