खबर का असर : इंजीनियरिंग की एडमीशन के लिए सुविधा केंद्रों में आसान हुआ वेरिफिकेशन

Engineering : renewed entry process, verification started in facility centers
खबर का असर : इंजीनियरिंग की एडमीशन के लिए सुविधा केंद्रों में आसान हुआ वेरिफिकेशन
खबर का असर : इंजीनियरिंग की एडमीशन के लिए सुविधा केंद्रों में आसान हुआ वेरिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भास्कर की खबर का एक बार फिर असर हुआ, जिसके बाद इंजीनियरिंग और दूसरे विषयों से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए एडमीशन प्रक्रिया आसान कर दी गई। यह कदम पोर्टल में तकनीकि खामी आने के बाद उठाया गया। दरअसल राज्य उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने एक बार फिर इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। मंगलवार को सेतू में स्टूडेंट्स जुट गए। इस दौरान अभिभावक बच्चों की एडमीशन के लिए परेशान तो दिखे, लेकिन उनका कहना था कि वैरिफिकेशन प्रोसिस पहले से आसान हो गई है। अभिभावकों को मैसेज के जरिए उनके केंद्र की जानकारी दी गई। इस बार इंजीनियरिंग और दूसरे विषयों के लिए वेरिफिकेशन सेंटर अलग किए दिए हैं, जिससे संबाधित विषयों के छात्र अपने अपने सेंटर पर जाकर वेरिफिकेशन करवा रहे हैं, इससे पेश आ रही दिक्कतें काफी हद तक कम हो गई। जबकि पिछली बार सभी विषयों के सेंटर संबंधित सेतूओं में एक साथ बनाए गए थे, ऐसे में वहां भीड़ भी खासी थी। इस बार खामी दूर करते हुए पुराने पोर्टल का इस्तेमाल किया गया, अभिभावकों ने इसे कभी सुलभ बताया। काफी दिनों से सभी इंतजार कर रहे थे कि उनके मनपसंद का कॉलेज मिल जाए।

Created On :   25 Jun 2019 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story