- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खबर का असर : इंजीनियरिंग की एडमीशन...
खबर का असर : इंजीनियरिंग की एडमीशन के लिए सुविधा केंद्रों में आसान हुआ वेरिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भास्कर की खबर का एक बार फिर असर हुआ, जिसके बाद इंजीनियरिंग और दूसरे विषयों से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए एडमीशन प्रक्रिया आसान कर दी गई। यह कदम पोर्टल में तकनीकि खामी आने के बाद उठाया गया। दरअसल राज्य उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने एक बार फिर इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। मंगलवार को सेतू में स्टूडेंट्स जुट गए। इस दौरान अभिभावक बच्चों की एडमीशन के लिए परेशान तो दिखे, लेकिन उनका कहना था कि वैरिफिकेशन प्रोसिस पहले से आसान हो गई है। अभिभावकों को मैसेज के जरिए उनके केंद्र की जानकारी दी गई। इस बार इंजीनियरिंग और दूसरे विषयों के लिए वेरिफिकेशन सेंटर अलग किए दिए हैं, जिससे संबाधित विषयों के छात्र अपने अपने सेंटर पर जाकर वेरिफिकेशन करवा रहे हैं, इससे पेश आ रही दिक्कतें काफी हद तक कम हो गई। जबकि पिछली बार सभी विषयों के सेंटर संबंधित सेतूओं में एक साथ बनाए गए थे, ऐसे में वहां भीड़ भी खासी थी। इस बार खामी दूर करते हुए पुराने पोर्टल का इस्तेमाल किया गया, अभिभावकों ने इसे कभी सुलभ बताया। काफी दिनों से सभी इंतजार कर रहे थे कि उनके मनपसंद का कॉलेज मिल जाए।

अब तक सीईटी सेल द्वारा हो रही प्रवेश प्रक्रिया को डीटीई ने अपने हाथ में लिया है। 20 जून की रात को सीईटी सेल का "सार' पोर्टल ठप गया था। जिसके बाद राज्य में इंजीनियरिंग समेत अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया ठप हो गई थी। नए सिरे से प्रक्रिया आयोजित करने के लिए डीटीई द्वारा सेतु केंद्रों को रद्द करके पिछले वर्ष की ही तरह सुविधा केंद्र शुरू किए हैं। इसमें बाकायदा पाठ्यक्रम अनुसार सुविधा केंद्रों का विभाजन किया गया है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रकिया, एमबीए कॉलेज में एमबीए की और ऐसे ही अन्य पाठ्यक्रमों के लिए संबंधित कॉलेेज में सुविधा केंद्र होगा। यहां नए सिरे से विद्यार्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

ऐसा है टाइमटेबल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 24 से 30 जून
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन-25 से 1 जुलाई
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट- 2 जुलाई
लिस्ट पर आपत्ति दर्ज - 3 और 4 जुलाई
फायनल मेरिट लिस्ट- 5 जुलाई
पहला कैप राउंड
फॉर्म कंफर्मेशन-6 से 8 जुलाई
प्रोविजनल अलॉटमेंट-10 जुलाई
एआरसी केंद्र पर रिपोर्टिंग-11 से 14 जुलाई
कॉलेज में प्रवेश निश्चित- 12 से 15 जुलाई
दूसरा कैप राउंड
सीटों की वैकेंसी- 16 जुलाई
फॉर्म कंफर्मेशन-17 से 18 जुलाई
प्रोविजनल अलॉटमेंट-20 जुलाई
एआरसी केंद्र पर रिपोर्टिंग-21 से 22 जुलाई
कॉलेज में प्रवेश निश्चित- 22 से 23 जुलाई
तीसरा कैप राउंड
सीटों की वैकेंसी- 24 जुलाई
फॉर्म कंफर्मेशन-25 से 26 जुलाई
प्रोविजनल अलॉटमेंट-28 जुलाई
एआरसी केंद्र पर रिपोर्टिंग-29 से 31 जुलाई
कॉलेज में प्रवेश निश्चित- 30 जुलाई से 1 अगस्त
Created On :   25 Jun 2019 1:34 PM IST