- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंजीनियरिंग के छात्र की रेल से कटकर...
इंजीनियरिंग के छात्र की रेल से कटकर मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमेश्वर-नागपुर रेलमार्ग पर रेलवे फाटक क्र.-290 के रेलवे ट्रैक पर दहेगांव स्थित गुरुनानक इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र का रेल से कटा शव मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया। छात्र का नाम उद्देश सुधाकर वलके (22), सिंदी रेलवे, तहसील सेलू, जिला वर्धा निवासी है। 29 जनवरी को बेटा गुम होने की शिकायत कलमेश्वर पुलिस स्टेशन में उसके पिता सुधाकर वलके ने की थी, लेकिन 30 जनवरी को सुबह 5 बजे रेल से कटी लाश दिखने पर इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गई। स्टेशन प्रबंधक ने पुलिस स्टेशन में फरियादी फूलचंद्र विक्रम मेश्राम को लाश पहले दिखाई देेने से वे फरियादी बने। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा कर शव को जांच के लिए ग्रामीण चिकित्सालय में भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। घटना ट्रेन से गिरकर हुई या उद्देश ने आत्महत्या की, यह स्पषट नहीं हुआ है। पुलिस निरीक्षक मारुति मुलुक के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सावध आगे की जांच कर रहे हैं। कलमेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे में सुरक्षा गार्ड की मौत
दोपहिया वाहन पर अचानक चक्कर आने से गिरे एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। मृतक का नाम मनोहरदास ब्रह्मदास डोगरा (65), कोराडी निवासी है। घटना बुधवार को हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोहरदास डोगरा रात को हमेशा की तरह ड्यूटी पर गए थे। वह चौकीदारी का काम करते थे। रात भर ड्यूटी के बाद सुबह करीब 6 बजे मनोहरदास अपनी दोपहिया पर घर जा रहे थे। इसी दौरान जरीपटका क्षेत्र में आउटर रिंग रोड पर उन्हें अचानक चक्कर आया और वह दोपहिया वाहन से नीचे गिरने पर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने मनोहरदास को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जरीपटका पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   31 Jan 2020 1:25 PM IST