उद्यमियों को पसंद नहीं आ रही लोकेशन, गड्ढों में कर दी प्लाटिंग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उद्यमियों को पसंद नहीं आ रही लोकेशन, गड्ढों में कर दी प्लाटिंग


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। इंडस्ट्री की स्थापना के पहले ही एकेवीएन का   लहगड़ुआ प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है। बुकिंग कराने वाले जिले के उद्यमी अब यहां प्लॉट लेकर पछता रहे हैं। सुविधाओं का सपना दिखाकर कंपनी ने प्लॉट विक्रय तो कर दिया, लेकिन जिन सुविधाओं का दावा किया गया था वह नहीं दी जा रही है। जो प्लॉट उद्यमियों को अलॉट किए गए हैं। उसमें इतने बड़े-बड़े  गड्ढे हैं कि उद्यमियों को अपने प्लांट की स्थापना के पहले सिर्फ प्लिंथ वर्क पर लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे। अब शिकायत करने पर एकेवीएन के अधिकारी हाथ खींच रहे हैं। उद्यमियों की शिकायतों को सुना तक नहीं जा रहा है। जबकि महज दो दिनों में इस प्रोजेक्ट की हाथोंहाथ बुकिंग हो गई थी। 86 प्लाट 24 घंटे में बुक कर दिए गए थे। जिससे उत्साहित होकर एकेवीएन के अधिकारियों ने 40 एकड़ के क्षेत्र की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। इस मामले में एकेवीएन के महाप्र्रबंधक  एसएल धुर्वे से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
20 करोड़ खर्च किए डेवलपमेंट
लहगड़ुआ प्रोजेक्ट के पहले फेज में 35 एकड़ के रकबे को डेवलप किया गया है। जिसमें एकेवीएन ने 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन करोड़ों खर्च करने के बाद भी महज सड़क, बिजली और लाइट के इंतजाम किए गए। प्लाटिंग के पहले जो प्लिंथ वर्क एकेवीएन को करना था, उसमें गंभीरता नहीं बरती गई। अब गड्ढे देखकर यहां प्लाट लेने वाले उद्यमी अपनी बुकिंग कैंसिल कराने का अल्टीमेटम दे रहे हैं।
ऑफिस में ताला, कोई सुनने के लिए तैयार नहीं
एकेवीएन द्वारा लहगड़ुआ औद्योगिक क्षेत्र में खुद के ऑफिस के लिए तीन प्लाट छोड़े हैं। ऑफिस भी बनाया गया है, लेकिन मौके पर कोई यहां रहता ही नहीं है। जिस वजह से समस्या लेकर आने वाले उद्यमियों को उनकी शिकायतों का समाधान नहीं मिल पा रहा है। बुकिंग कराने वाले कई उद्यमियों को तो ये भी नहीं पता है कि उन्होंने किस प्लाट की बुकिंग कराई है।
सबसे बड़ी समस्या पानी की...
खजरी और इमलीखेड़ा की तरह लहगड़ुआ औद्योगिक क्षेत्र में भी पानी की बड़ी समस्या है। बड़ी कंपनियों की स्थापना के लिए पानी की उपलब्धता की ओर ध्यान नहीं दिया गया। अब उद्यमी शिकायत कर रहे हैं कि वे अपने उद्योगों के लिए पानी कहां से लेकर आएंगे, लेकिन एकेवीएन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है...
॥लहगड़ुआ में मूल समस्या पानी की है। वहीं जो प्लाट दिए गए हैं। वह गड्ढों में हैं जिसे भरने में लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे। जबकि पूर्णत: डेवलप करके देने की बात एकेवीएन द्वारा व्यापारियों को बताई गई थी। व्यापारी लगातार शिकायत कर रहे हैं।
-सुरेश अग्रवाल, उद्योगपति

Created On :   16 Dec 2020 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story