मुंबई की तरह नागपुर के गोरेवाड़ा में बनेगा एस्सेल वर्ल्ड

Essel World will be built in Gorewara, Nagpur Just like Mumbai
मुंबई की तरह नागपुर के गोरेवाड़ा में बनेगा एस्सेल वर्ल्ड
मुंबई की तरह नागपुर के गोरेवाड़ा में बनेगा एस्सेल वर्ल्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सचिन मोखारकर | पर्यटन के क्षेत्र में नागपुर के हाथ एक और उपलब्धि लगी है। हाल ही में मुंबई में हुई बैठक में गोरवाड़ा को टूरिज्म हब बनाने की जिम्मेदारी एस्सेल वर्ल्ड को संचालित करने वाली कंपनी को दी गई है। फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (FDCM) इसमें साथ देगी। पीपीपी तर्ज पर 450 करोड़ रुपए से विकास-कार्यों की रूप-रेखा तय की गई है। इसके लिए वन विभाग 25 हेक्टेयर जमीन उपरोक्त कंपनी को देनेवाली है। ऐसे में कंपनी की ओर से मुंबई की तरह नागपुर के गोरेवाड़ा में एस्सेल वर्ल्ड पार्क बनने की उम्मीद पक्की है। 

ऐसे बढ़ी बात 
नागपुर से करीब 1914 हेक्टेयर में फैला गोरेवाड़ा जंगल दूर-दराज से आनेवालों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। वर्ष 2007 में यहां 539 हेक्टेयर पर विकास करने की घोषणा हुई थी। इसके तहत यहां अफ्रीकन सफारी बनाने का फैसला लिया गया। उसके पहले यहां इंडियन सफारी का निर्माण होना है, जो 145 हेक्टेयर में होगा। अब एस्सेल वर्ल्ड की संकल्पना से गोरेवाड़ा के टूरिज्म हब के रूप में विकसित होने की संभावना बढ़ गई है। इसके लिए 450 करोड़ का खर्च आंका गया है। पीपीपी के आधार पर इसे विकसित करने का विचार सामने आया था, मगर कोई कंपनी का नाम सामने नहीं था। कंपनी की ओर से 250 करोड़ रुपए के निवेश की जानकारी मिली है। इस कंपनी के माध्यम से गोरेवाड़ा में अन्य डेवलपमेंट कार्य भी किए जाने हैं। 

Created On :   15 April 2018 11:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story