- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Eunuchs created ruckus in police station, police caught accused and sent behind bars
दैनिक भास्कर हिंदी: थाने में किन्नरों ने जमकर किया हंगामा- उतारे कपड़े, पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस स्टेशन में घुसकर पुलिसवालों से बदसलूकी के आरोप में धारावी पुलिस ने पांच किन्नरों को गिरफ्तार किया है। मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक मामले की शिकायत लेकर आए थे और पुलिस पर आरोपी को पीटने का दबाव बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनकार किया। इससे नाराज किन्नरों ने पुलिस वालों के साथ ही बदसलूकी शुरू कर दी और पुलिस स्टेशन में अपने कपड़े उतार दिए।
पुलिस ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 335 के तहत ड्यूटी पर मौजूद सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी और कामकाज में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। सीनियर इंस्पेक्टर रमेश नागरे के मुताबिक विकी नाम के एक किन्नर का अपने परिवार में विवाद हो गया था। इसके बाद परिवार का एक सदस्य घर छोड़कर चला गया था। बाद में वह व्यक्ति मिला, तो मंगलवार रात 8 बजे के करीब कई किन्नर उसे पकड़कर धारावी पुलिस स्टेशन लेकर आए और वहां मौजूद पुलिस वालों से मांग की कि उस व्यक्ति की पिटाई की जाए।
पुलिस वालों ने इसे कानून के खिलाफ बताते हुए ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो किन्नरों ने कपड़े उतार के हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस वालों से भी बदसलूकी की। इसके बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर कुछ किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : कुशीनगर में रखी गई प्रथम किन्नर विश्विद्यालय की नींव
दैनिक भास्कर हिंदी: किन्नर गुटों के बीच विवाद गहराया - पूर्व विधायक शबनम मौसी के साथ मारपीट
दैनिक भास्कर हिंदी: किन्नर चमचम का पुलिस बंदोबस्त में अंतिम संस्कार, हमले हो गई थी गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: पैसों के लेन-देन पर किन्नर चमचम पर जानलेवा हमला, किन्नर उत्तमबाबा समेत 3 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनावी समर में पहली बार उतरीं इस किन्नर के पास सिर्फ 15 सौ की संपत्ति