पुराना भंडारा रोड की जमीन का शुरू हुआ मूल्यांकन, शीघ्र होगा अधिग्रहण

Evaluation of the land of old Bhandara road has been started
पुराना भंडारा रोड की जमीन का शुरू हुआ मूल्यांकन, शीघ्र होगा अधिग्रहण
पुराना भंडारा रोड की जमीन का शुरू हुआ मूल्यांकन, शीघ्र होगा अधिग्रहण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्षों से अटके पुराना भंडारा रोड का शीघ्र कायाकल्प होने वाला है। मनपा की लगभग तीन टीमें पुराना भंडारा रोड पर स्थित मकान और दुकानों के मूल्यांकन में जुट गई है। मेयो हॉस्पिटल से लेकर सुनील होटल तक यह टीम मकान व दुकानों का मूल्यांकन कर उसकी रिपोर्ट तैयार करेगी। लगभग 22 से 23 लोगों की टीम इस काम में जुटी है। 13 मुद्दों पर यह अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसके आधार पर मकान व दुकानों की जगह की कीमत तय कर अवार्ड घोषित किया जाएगा। अवार्ड घोषित होने के बाद जमीनों का अधिग्रहण कर वहां सड़क चौड़ाईकरण के लिए रास्ता साफ कर चुनाव से पहले भूमिपूजन किया जाएगा।

तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने महल, टाऊन हॉल में बैठक कर पुराना भंडारा रोड, केलीबाग रोड सहित 6 सड़कों की निविदा प्रक्रिया 15 फरवरी तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आचारसंहिता लगने से पहले उसका भूमिपूजन किया जा सके। आदेश के बाद मनपा प्रशासन तेजी से इस कार्य में जुट गया है। 

केंद्रीय सड़क निधि से मिलेगी राशि 
मेयो हॉस्पिटल से सुनील होटल तक प्रस्तावित पुराना भंडार रोड निर्माणकार्य के लिए केंद्र सरकार ने अपनी तिजोरी से निधि देने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मार्ग निधि 2018-19 में योजना अंतर्गत 20 जुलाई 2017 को इसे मंजूरी प्रदान की गई है। हालांकि पत्र में निधि का उल्लेख नहीं है, लेकिन 210 करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग (पीडब्ल्यूडी) के जरिये यह काम होगा। हालांकि मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं का भी पत्र में जिक्र किया गया था।

पत्र में कहा गया है कि सड़क निर्माण सीमा में पक्के निर्माणकार्य और मलबा हटाने का काम अभी तक पूरा नहीं किया गया है। सड़क निर्माणकार्य के लिए रास्ता पूरी तरह मुक्त कर उसे पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित किया जाए। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बैठक लेकर यह निर्देश जारी किए। 

लगभग 60 फीट चौड़ा  बनेगा मार्ग
गौरतलब है कि लगभग तीन दशक से पुराना भंडारा मार्ग का काम प्रस्तावित है। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद बड़ी मुश्किल से पिछले साल इस मार्ग की मार्किंग शुरू हो पाई। मध्य नागपुर विभाग आघाड़ा के अध्यक्ष भूषण दड़वे व रवि पैगवार की इसमें अहम भूमिका रही है। पिछले साल अगस्त में मनपा व सिटी सर्वे विभाग ने कई दिन तक इस मार्ग पर सेंट्रल मार्किंग की। इसके बाद लोगों की जगह गिनी गई और तय किया गया कि किसकी कितनी जगह इस सड़क में जाएगा। लगभग 60 फीट चौड़ा यह मार्ग बनेगा। करीब 497 लोग इससे प्रभावित होंगे। 
 

Created On :   19 Jan 2019 3:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story