50 लाख डकारने के बाद भी पत्नी को कर रहा प्रताडि़त - दहेज लोभियों पर मामला दर्ज 

Even after committing 50 lakhs, the wife is getting harassed - a case has been registered against dowry greed
50 लाख डकारने के बाद भी पत्नी को कर रहा प्रताडि़त - दहेज लोभियों पर मामला दर्ज 
50 लाख डकारने के बाद भी पत्नी को कर रहा प्रताडि़त - दहेज लोभियों पर मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  हमने जान से प्यारी बेटी की शादी धूमधाम से की और लाखों रुपए का सोना दहेज में दिया, 14 लाख रुपए की एफडी दी और कैश भी दिया लेकिन सबकुछ लेने के बाद भी मेरी बेटी को ससुराल वालों ने प्रताडि़त करना नहीं छोड़ा, कुछ करिए नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। मोदी बाड़ा सदर निवासी शिल्पी जैन के परिजनों ने जब यह गुहार केंट थाने पहुँच कर लगाई तो पुलिस ने पीडि़ता के पति और परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। 
बेरहमी से पीटता है 
जानकारी के अनुसार पीडि़ता शिल्पी ने बताया कि उसकी शादी मोदी बाड़ा निवासी रिषभ जैन से 28 मई को हुई थी। शादी में उसके पिता ने लाखों रुपए के सोने के जेवरात, एफडी और नकदी दी थी। विवाह के कुछ समय तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद पति और ससुर नरेन्द्र जैन उस पर मायके से सोना और कैश लाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उसने मना कर दिया तो उन्होंने छोटी-छोटी बातों पर उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। जिससे घबराकर शिल्पी मायके में आकर रहने लगी। पीडि़ता ने बताया कि उसका पति मायके में आकर भी उसे मारता-पीटता था, जिससे उसे गहरी चोटें लगी हैं। पति और ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर शिल्पी पुलिस की शरण में पहुँची। पुलिस ने पति, ससुर, सास और ननद पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   30 Nov 2019 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story