- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फीस जमा नहीं हो पाई तो भी छात्रों...
फीस जमा नहीं हो पाई तो भी छात्रों को क्लास में बैठने दो और परीक्षा में भी शामिल करो
संयुक्त संचालक ने दिए संभाग के सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में आर्थिक संकटों का सामना कर रहे अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर आई है। संयुक्त संचालक (जेडी) ने संभाग के उन सभी प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश जारी कर कहा है कि जिन छात्रों की ट्यूशन फीस जमा नहीं हो पाई, उन्हें क्लास में भी बैठने दिया जाए और उन्हें परीक्षा भी देने दिया जाए। निजी स्कूलों के खिलाफ लगातार मिल रहीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जेडी राजेश तिवारी ने यह आदेश जारी किए हैं। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि आदेश का पालन न होने पर संबंधित प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस वसूल करने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद भी कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस के लिए छात्रों पर दबाव बनाया जा रहा था। जिन छात्रों की फीस जमा नहीं हुई थी, उन्हें क्लास के अलावा परीक्षा से भी वंचित किया जा रहा था। मामला संज्ञान में आने पर संभागायुक्त ने निजी स्कूलों के इस रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद जेडी ने यह आदेश जारी किया।
सीधे खातों में ट्रांसफर करो राशि
शिक्षा के अधिकार अधिनियम में निजी स्कूलों को फीस प्रतिपूर्ति के भुगतान में हो रहे विलंब पर शिक्षा विभाग ने फीस की राशि सीधे संबंधित स्कूल के खाते में ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त द्वारा जारी आदेश में सत्यापन की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
Created On :   17 Jan 2021 5:26 PM IST