आखिरकार शहडोल के खिलाड़ी बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय स्पर्धा में नहीं हो सके शामिल

Eventually the players of Shahdol entered the state level basketball tournament.
आखिरकार शहडोल के खिलाड़ी बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय स्पर्धा में नहीं हो सके शामिल
शहडोल आखिरकार शहडोल के खिलाड़ी बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय स्पर्धा में नहीं हो सके शामिल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। एक ओर राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए महाकुंभ जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं फुटबाल क्रांति के बीच शहडोल संभाग बास्केटवॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने से वंचित रह गया। शिक्षा विभाग के पास खेलों का बजट नहीं होने से अब हैंडवाल, क्रिकेट, कराते और कबड्डी की भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शहडोल संभाग के खिलाडिय़ों के शामिल होने पर बजट का खतरा मंडरा रहा है। गौरतलब है कि बॉस्केटवॉल की प्रतियोगिता 15 नवंबर से ग्वालियर में आयोजित है।

जिसमें शामिल होने के लिए संभाग की टीम को आज ही  रवाना होना था। लेकिन विभाग द्वारा बजट की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी, जिससे टीम नहीं जा पाई। जानकारी के अनुसार हैंडवाल की प्रदेश स्तरीय स्पर्धा 18 नवंबर से शिवपुरी में, कराते की 18 नवंबर से इंदौर में, क्रिकेट की खंडवा में 18 से तथा कबड्डी की राज्य प्रतियोगिता 19 नवंबर से रीवा में होनी है। लेकिन इन टीमों के जाने पर बजट की कमी का रोड़ा बना हुआ है। बताया गया है कि बजट के लिए भोपाल स्तर से पत्राचार किया गया। जहां से जवाब मिला के देरी से मांग की गई। संभाग के पास करीब साढ़े तीन लाख का बजट होता है। लेकिन वर्तमान में बढ़ चुके ट्रेनों के कई गुना किराया कम पडऩे लगा है। जिसे देखते हुए विभाग ने 14 लाख की डिमांड भेजी थी, जो भोपाल से अब तक स्वीकृत नहीं हो पाया है।

Created On :   15 Nov 2022 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story