Shahdol News: शादी के लिए दबाव बना रही प्रेमिका की मुंह-नाक दबाकर हत्या, 4 माह बाद आरोपी गिरफ्तार

शादी के लिए दबाव बना रही प्रेमिका की मुंह-नाक दबाकर हत्या, 4 माह बाद आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाला और फॉरेंसिक व पीएम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सबूत जुटाकर गिरफ्तार किया।
  • संदेह के आधार पर आरोपी के पीछे तीन माह तक लगातार लगे रहे।

Shahdol News: अमलाई थानाक्षेत्र के अमराडंडी में 25 दिसंबर 2024 को 42 वर्षीय महिला कमला बाई की अंधी हत्या का खुलासा अमलाई पुलिस ने चार माह बाद किया और आरोपी राहुल कुमार शर्मा (33) निवासी वार्ड क्रमांक 2 कॉलेज कॉलोनी बुढ़ार को गिरफ्तार बुधवार शाम जेल भेजा।

थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि संदेह के आधार पर आरोपी के पीछे तीन माह तक लगातार लगे रहे। बीच-बीच में वह शराब के नशे में बोलता था कि परेशान करती थी तो उसे रास्ते से हटा दिया। इसके बाद आरोपी का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाला और फॉरेंसिक व पीएम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सबूत जुटाकर गिरफ्तार किया।

कमला बाई की राहुल से मुलाकात डेढ़ साल पहले बुढ़ार हॉस्टल में बेटी से मिलकर वापस अमराडंडी लौटने के दौरान लिफ्ट लेने पर हुई। वाहन में चलते हुए कमला ने राहुल से बताया कि वह पति रामसहाय अगरिया के साथ नहीं रहती है। तभी दोनों के बीच फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ।

बीतते समय के साथ बात बढ़ी और संबंध बनने के बाद कमला ने राहुल से पैसे की डिमांड की। उसने 6 हजार दिए तो वापस नहीं की और शादी के लिए दबाव बनाने लगी। जिसके बाद राहुल ने कमला बाई की मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी।

Created On :   12 May 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story