- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- स्टेशन पहुंच मार्ग के गड्ढे कर रहे...
Shahdol News: स्टेशन पहुंच मार्ग के गड्ढे कर रहे चोटिल

- डेढ़ साल से इंतजार फिर भी सीवर लाइन का नहीं हुआ काम
- अब काम हुए बिना ही डामरीकरण की तैयारी में नगर पालिका
- अधूरे कार्य के कारण यहां भी नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Shahdol News: एमएलबी स्कूल से स्टेशन पहुंच मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों के कारण वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नागरिकों द्वारा लगातार मांग के बाद भी सडक़ मरम्मत का काम नहीं हुआ। नगर पालिका द्वारा कहा जा रहा है कि सीवर लाइन का काम पूरा होने के बाद डामरीकरण किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सीवर लाइन ठेकेदार पहले तो सडक़ की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने की बात कह रहे थे, अब अंडरग्राउंड खुदाई कर पाइप डालने की बात कह रहे हैं। इसके बाद नगर पालिका ने डामरीकरण की तैयारी प्रारंभ कर दी है। एमएलबी स्कूल से शिवम होटल तक 26 लाख रूपए से डामरीकरण की तैयारी है।
देरी होने पर बारिश से विलंब का अंदेशा
नागरिकों का कहना है कि स्टेशन रोड की मरम्मत जरूरी है। इस काम में देरी हुई तो बारिश आने के बाद फिर से काम में विलंब होगा। बारिश में डामरीकरण का काम हुआ भी तो गुणवत्ता अच्छी नहीं रहेगी।
सीवर लाइन ठेकेदार की मनमानी, पत्र के 7 माह बाद भी काम पूरा नहीं
नगर पालिका द्वारा पुरानी नगर पालिका से डीजे बंगला तक सीवर लाइन का काम जल्द पूरा करने के लिए 26 सितंबर 2024 को पत्र सीवर लाइन ठेकेदार को लिखा गया था। इस पत्र के 7 माह बीत जाने के बाद भी सीवर लाइन का काम नहीं हुआ।
अधूरे कार्य के कारण यहां भी नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार बाणगंगा से आईजी बंगला तक काम पूरा करने के लिए 29 अक्टूबर 2024 को पत्र लिखा गया था।
Created On :   12 May 2025 6:56 PM IST