- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल-टेटका मोड़ सडक़ निर्माण पर भी...
Shahdol News: शहडोल-टेटका मोड़ सडक़ निर्माण पर भी भारी न पड़ जाए लेटलतीफी

- टेंडर के एक माह बाद भी नहीं हुआ अनुबंध
- शहडोल से टेटकामोड़ तक सडक़ बन जाने के बाद लोगों को शहडोल से रीवा तक सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी।
Shahdol News: विकास परियोजनाओं में लेटलतीफी का दंश झेल रहे आदिवासी बहुल शहडोल में अब शहडोल-टेटकामोड़ सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होने को लेकर लोग चिंतित हैं। मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एमपीआरडीसी) द्वारा शहडोल-टेटकामोड़ 52 किलोमीटर सडक़ निर्माण के लिए 220 करोड़ रूपए का टेंडर प्रक्रिया पिछले माह ही पूरा कर लिया गया।
सडक़ निर्माण का टेंडर प्रीति कंस्ट्रक्शन प्रयागराज ने लिया है। खासबात यह है कि ठेकेदार फर्म ने टेंडर लेने के एक माह बाद भी काम शुरू करने के लिए अनुबंध नहीं किया। दरअसल अनुबंध अवधि से ठेकेदार को 2 साल का समय सडक़ निर्माण का काम पूरा करने के लिए मिलेगा।
जानकार बताते हैं कि ठेकेदार द्वारा इसलिए भी विलंब किया जा रहा है कि किसी कागजी दस्तावेज के बहाने बारिश का मौसम प्रारंभ हो जाए और बारिश बाद अनुबंध के बाद काम शुरू करने से चार माह का समय बच जाएगा। यह अलग बात है कि इस लेटलतीफी से सडक़ निर्माण में विलंब के कारण शहडोल से रीवा के बीच प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवागमन कर रहे आमजनों की दिक्कतें बढ़ जाएगी।
एमपीआरडीसी के डीएम शहडोल अवधेष स्वर्णकार ने बताया कि शहडोल-टेटकामोड़ सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के लिए अनुबंध करने ठेकेदार से कहा गया है। बतादें कि टेटकामोड़ से रीवा के बीच 97 किलोमीटर सडक़ निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
शहडोल से टेटकामोड़ तक सडक़ बन जाने के बाद लोगों को शहडोल से रीवा तक सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी।
Created On :   12 May 2025 6:51 PM IST