Shahdol News: मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ही गतिविधियों पर पैनी नजर रखने कहा

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ही गतिविधियों पर पैनी नजर रखने कहा
  • बटुरा में फिर शुरू हुआ कोयले का अवैध खनन
  • खनिज विभाग को पुलिस बल की जरूरत पड़ती है तो फौरन ही उपलब्ध करवाने को तैयार हैं।
  • खनिज निरीक्षक को निर्देश दिया है कि स्पॉट पर जाकर सभी गड्ढों को भरवाने की कार्रवाई की जाए।

Shahdol News: कोयले का अवैध खनन और परिवहन के लिए अमलाई थानाक्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के बटुरा घाट और उसके आसपास बनाए गए 70 से ज्यादा सुरंगनुमा गड्ढों से अवैध खनन का सिलसिला एक बार फिर से प्रारंभ हो गया। बटुरा में कोयले का अवैध खनन प्रारंभ होने के बाद स्थानीय नागरिक सीधे तौर पर प्रशासन और पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।

एक अप्रैल की रात बटुरा घाट पर कोयले के अवैध खनन में लगी जेसीबी की बकेट मारकर ओपीएम के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामखेलावन उर्फ खेल्लू की हत्या के बाद परिजनों के साथ ही बटुरा गांव के सभ्रांत नागरिकों ने कोयले का अवैध खनन जड़ से खत्म करने की मांग की।

6 अप्रैल को शहडोल खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा बटुरा घाट पहुंचे और गड्ढों को भरने से पहले मुदानी करवाने और सभी गड्ढों पर मिट्टी डालने के साथ ही मुहानों को पूरी तरह से भरवाने की बात कही। इधर, खनिज निरीक्षक के स्पॉट से लौटने के बाद एक माह में गड्ढों को भरने की कार्रवाई नहीं हुआ। इसका परिणाम यह हुआ कि कोयला माफिया ने बटुरा से कोयला चोरी फिर से प्रारंभ कर दिया।

खासबात यह है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 मई को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रदेश के सभी कलेक्टरर्स को जिले में चल रही सभी प्रकार की घटनाओं पर पैनी नजर रखने के साथ ही बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए। ऐसे में बटुरा घाट में कोयले का अवैध खनन करने के लिए बनाए गए मौत के मुहानों को बंद करने में खनिज विभाग के सुस्त रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।

रायपुर, कटनी-सतना तक सप्लाई

कोयले का अवैध खनन कर हाइवा के माध्यम से रायपुर, कटनी-सतना तक अवैध परिवहन हो रहा है। दो माह पहले तक बटुरा से प्रतिदिन 15 से 20 ट्रक कोयले का अवैध परिवहन इन शहरों तक होता रहा है। हर माह कोयला तस्करी का आंकड़ा कई करोड़ रूपए का होता है।

कलेक्टर से बात करेंगे: एसपी

एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि खनिज विभाग को पुलिस बल की जरूरत पड़ती है तो फौरन ही उपलब्ध करवाने को तैयार हैं। कुछ दिन पहले हमने जेसीबी किराए पर लेकर कुछ गड्ढों को भरवाया था, जबकि यह कार्रवाई खनिज विभाग को करनी चाहिए। सोमवार को इस बारे में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह से बात करेंगे।

चुनिया गड़ई में मजदूर दंपति की मौत भूल गए जिम्मेदार

शहडोल शहर से 15 किलोमीटर दूर बुढ़ार और सोहागपुर थानाक्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम धनगवां के चुनिया गड़ई में 16 फरवरी को कोयले की अवैध खदान में मजदूरी कर रहे पति-पत्नी ओंकार और पार्वती यादव की मौत के दो माह बाद ही यहां कोयले का अवैध खनन बदस्तूर जारी हो गया। ग्रामीण बताते हैं कि खनिज विभाग और पुलिस को जानकारी के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

नवलपुर व धुरवार में भी मौत के मुहाने

कोयले का अवैध खनन करने के लिए धनगवां के चुनिया गड़ई के साथ ही आसपास के गांव नवलपुर और धुरवार में कई स्थानों पर मौत के मुहाने तैयार हो गए हैं। यहां से प्रतिदिन ट्रैक्टर ट्राली व डग्गी से चोरी का कोयला ईंट भट्टों में सप्लाई हो रहा।

बटुरा के साथ ही धनगवां, नवलपुर व धुरवार में कोयले का अवैध खनन करने के लिए बनाए गए गड्ढों का निरीक्षण निरीक्षक प्रभात पट्टा के साथ हमने भी किया है। खनिज निरीक्षक को निर्देश दिया है कि स्पॉट पर जाकर सभी गड्ढों को भरवाने की कार्रवाई की जाए।

राहुल शांडिल्य खनिज अधिकारी शहडोल

Created On :   12 May 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story