Shahdol News: भास्कर अभियान- घुनघुटी के समीप मोर्चा फाटक आरओबी पर गर्डर रखने में लग गए 28 दिन

भास्कर अभियान- घुनघुटी के समीप मोर्चा फाटक आरओबी पर गर्डर रखने में लग गए 28 दिन
  • 52 दिन में कैसे पूरा होगा 4 आरओबी का काम
  • एक दशक से ज्यादा से आवागमन में परेशान वाहन चालकों की परेशानी क्या दूर हो पाएगी।
  • डिप्टी सीएम ने 30 जून तक हर हाल में काम पूरा करने की बात कही।

Shahdol News: शहडोल से उमरिया के बीच नेशनल हाइवे-43 पर 73 किलोमीटर सडक़ निर्माण में 9 साल की रिकॉर्ड लेटलतीफी के बाद मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने ठेकेदार तिरुपति बिल्डकान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (टीबीसीएल) को 30 जून तक काम पूरा करने का समय दिया। बड़ी बात यह है कि टीबीसीएल द्वारा वर्तमान में घुनघुटी के समीप रेलवे के मोर्चा फाटक पर गर्डर लांचिग का काम किया जा रहा है तो बेस में गर्डर रखने में ही 28 दिन से ज्यादा समय लग गया।

इसके बाद बेस से दोनों तरफ ओवर ब्रिज कनेक्टिविटी और उसके ऊपर वाहनों की आवाजाही के अनुकूल सडक़ निर्माण में भी काफी समय लग सकता है। इस प्रोजेक्ट में मोर्चा फाटक के अलावा पाली, पठारी और अमहा रेलवे फाटक पर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण होना है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि शेष बचे 52 दिन में क्या काम पूरा हो जाएगा? एक दशक से ज्यादा से आवागमन में परेशान वाहन चालकों की परेशानी क्या दूर हो पाएगी।

गर्डर लांच हो गया है तो अब सडक़ की कनेक्टिविटी नहीं

एमपीआरडीसी के डीएम शहडोल अवधेष स्वर्णकार ने बताया कि हाइवे निर्माण में ठेकेदार फर्म टीबीसीएल की लापरवाही का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि मोर्चा फाटक पर ही गर्डर लांचिंग का काम पूरा हो गया है तो सडक़ कनेक्टिविटी का काम ही पूरा नहीं हुआ है। यहां पर बड़ी संख्या में मशीनरी और लेबर लगाने के बाद भी वाहनों की आवाजाही आरओबी से करवाने में कम से कम दो माह का समय लगेगा।

इसमें ठेकेदार की लापरवाही ऐसी है कि यहां पर आरओबी से एप्रोच रोड कनेक्टिविटी का काम ठेकेदार ने अब तक प्रारंभ नहीं किया है। इस संबंध में टीबीसीएल के पदम सिंघानिया मोर्चा फाटक पर सडक़ कनेक्टिविटी का काम जल्द प्रारंभ करने की बात कह रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा-30 जून तक हर हाल में पूरा करें काम

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को भोपाल स्थित मंत्रालय से शहडोल संभाग में एमपीआरडीसी द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। इसमें शहडोल से उमरिया के बीच सडक़ निर्माण पर एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने 93 प्रतिशत काम पूरा होने की बात कही। जिस पर डिप्टी सीएम ने 30 जून तक हर हाल में काम पूरा करने की बात कही।

एमपीआरडीसी के अधिकारी बोले, एक-एक काम के लिए ठेकेदार को लगाना पड़ रहा फोन

शहडोल से उमरिया के बीच सडक़ बना रहे ठेकेदार टीबीसीएल की कार्यशैली को लेकर एमपीआरडीसी के अधिकारी बेहद परेशान होने की बात कह रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार फर्म के कर्ता धर्ता को जैसे समय पर काम पूरा करने की चिंता ही नहीं है। उनका ध्यान दूसरे प्रोजेक्ट पर रहता है। यहां एक-एक हर छोटे-बड़े काम के लिए फोन लगाना पड़ता है।

इस काम में ठेकेदार रेलवे से मंजूरी का बहाना नहीं बना पाए इसके लिए बिलासपुर में कई चक्कर लगाकर रेलवे से मंजूरी की प्रक्रिया पूरी की गई। अब स्पॉट पर काम पूरा करने के बाद जब भी ब्लॉक के लिए अपील की जाती है तो कुछ ही दिन में रेलवे से ब्लॉक मिल जाता है। गर्डर लांचिग का काम और तेजी से हो सकता है पर ठेकेदार के पास क्रेन व दूसरी मशीनरी ज्यादा संख्या में नहीं हैं।

Created On :   12 May 2025 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story