- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हर तनफ पानी ही पानी - नर्मदा के...
हर तनफ पानी ही पानी - नर्मदा के घाटों पर फिर बढ़ा जलस्तर, बरगी बाँध के 17 गेट खुले
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बाँध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश का असर है कि इसके और गेटों को खोलना पड़ा। बीते दिन तक 9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा था तो शुक्रवार को 8 और गेट खोलने पड़े। इस तरह अब कुल 17 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। बाँध में अभी 1 लाख 76 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है, तो गेटों से 2 लाख 40 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है। बाँध का जलस्तर शुक्रवार की शाम तक 422.40 मीटर पर रहा जो कुल भराव एरिया का लगभग 97 फीसदी है।
रानी अवंती सागर परियोजना के मुख्य अभियंता बीएस धुर्वे, ईई अजय सुरे के अनुसार बाँध में पानी आने की मात्रा के अनुसार जल की िनकासी की जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो और ज्यादा पानी की निकासी की जा सकती है। जो 17 गेट खुले हैं वे औसत 1.59 मीटर की सीमा तक खोले गये हैं। बाँध अभी पूर्ण भराव की सीमा से 0.36 मीटर कम है। गौरतलब है िक बाँध का फुल िरजर्व वायर 422.76 मीटर है। बाँध के कैचमेंट एरिया खासकर मण्डला, डिण्डौरी और जंगली एरिया में हो रही बारिश से पानी आने की रफ्तार तेज हुई है। इधर बाँध के ज्यादा गेट खोले जाने से एक बार फिर नर्मदा के घाटों पर ऊपर तक पानी आ गया है। रात को ही कई घाटों पर ऊपरी सीमा तक पानी रहा, यह शनिवार की सुबह तक और बढऩे की संभावना है।
Created On :   29 Aug 2020 2:15 PM IST